
Pakistan Army Strength: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पिछले 5 दिनों में पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक करने के बाद BLA ने 16 मार्च को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया। दोनों घटनाओं में बीएलए ने 300 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। पाकिस्तान पर एक के बाद एक हो रहे हमलों से कहीं न कहीं उसकी सेना की ताकत और रैंकिंग दोनों कमजोर हुई हैं।
ग्लोबल लेवल पर डिफेंसिव रिव्यू करने वाली संस्था Globalfirepower.com यानी GFP इंडेक्स के मुताबिक, 2025 में पाकिस्तानी सेना की ताकत पहले की तुलना में काफी कम हुई है। 2024 में पाकिस्तान की सेना लिस्ट में नौवें नंबर पर थी, जो अब फिसलकर 12वीं पोजिशन पर पहुंच चुकी है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में पाकिस्तान की घटती रैंकिंग कहीं न कहीं इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान सेना की ताकत कमजोर पड़ी है।
पाकिस्तान की बात करें तो उसकी कुल आबादी 25 करोड़ के आसपास है। आर्मी में कुल एक्टिव सैनिकों की संख्या 6.54 लाख है। इसके अलावा रिजर्व सैनिक 5.50 लाख हैं। पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है। वहीं, पाकिस्तानी एयरफोर्स में कुल 78,128 सैनिक हैं। पाकिस्तान के पास कुल 1,24,800 नौसैनिक हैं। इसके अलावा पाक सेना के पास 600 रॉकेट लॉन्चर, 50 हजार से ज्यादा आर्म्ड व्हीकल, 114 नौसैनिक जहाज, 8 सबमरीन और 386 लड़ाकू विमान हैं।
पाकिस्तानी सेना पर लगातार हो रहे हमलों के चलते चीन ने बलूचिस्तान में किसी भी तरह के नए प्रोजेक्ट और इन्वेस्टमेंट पर रोक लगा दी है। साथ ही चीन
चाहता है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में मिलिट्री एक्शन ले, क्योंकि उसके कर्मचारी और अफसर ही सबसे ज्यादा BLA के निशाने पर होते हैं। हालांकि, पाकिस्तान अच्छी तरह समझता है कि अगर उसने ज्यादा सख्त एक्शन लिया तो हालात बिगड़ जाएंगे। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि बलूचिस्तान में कोई बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन नहीं होगा।
GFP इंडेक्स के मुताबिक, 2025 में दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों में अमेरिका टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रूस, तीसरे पर चीन, चौथे पर भारत, पांचवे पर साउथ कोरिया, छठे पर यूनाइटेड किंगडम, सातवें पर फ्रांस, आठवें पर जापान, नौवें पर तुर्किये और दसवें पर इटली शामिल हैं।
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, मिलिट्री पावर में दुनिया के सबसे कमजोर देशों में भूटान का नाम है। इसकी रैंकिंग 145वीं हैं। इसके अलावा बेनिन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, सोमालिया, कोसोवो, सिएरा लियोन, सूरीनाम, लाइबेरिया, बेलिज और पनामा दुनिया के सबसे कमजोर मुल्क हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।