
Who is Rishi Sunak: ऋषि सुनक इंग्लैंड के 17वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। सोमवार को वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुन लिए गए। लिज ट्रस के इस्तीफा के बाद कंजरवेटिव पार्टी ने नए नेता का चुनाव किया इसमें ऋषि सुनक निर्विरोध चुने गए। दरअसल, नए पीएम पद की रेस में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक और पेनी मोर्डंट मैदान में थे। लेकिन बोरिस जॉनसन के पीछे हटने के बाद ऋषि सुनक की राह आसान हो गई। जबकि मैदान में अंत तक डंटी रहीं पेनी मोर्डंट सांसदों की जरूरी संख्या जुटाने में असफल रहने के बाद दावेदारी छोड़ दी। इसके बाद उनको कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध लीडर चुन लिया गया। किंग चार्ल्स अब उनके पीएम बनाए जाने का ऐलान करेंगे।
भारतीय मूल की माता-पिता के संतान हैं ऋषि सुनक?
ब्रिटेन की सत्ता को संभालने जा रहे ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।
ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड में की है पढ़ाई
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र, दर्शन और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी ली है। राजनीति में आने से पहले ऋषि इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) और हेज़ फंड में काम कर चुके हैं।
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि
ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। अक्षता बहुराष्ट्रीय भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthi) की बेटी हैं। अक्षता कटमरैन वेंचर्स में निदेशक हैं। खुद का फैशन लेबल भी चलाती हैं और ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में शुमार हैं।
थेरेसा की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया
42 साल के ऋषि सुनक अक्टूबर, 2014 में पहली बार सांसद बने थे। वो नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड (यार्क) से संसद सदस्य हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं थेरेसा की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया। कंजर्वेटिव पार्टी में उनके काम की तारीफ भी होने लगी। 2017 के चुनाव में वो एक बार फिर बहुमत के साथ चुने गए। 2019 से 2020 तक वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रहे। उन्हें फरवरी 2020 में राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था। सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कारोबारियों और मजदूरों की मदद के लिए बिलियन्स पौंड का बड़ा पैकेज तैयार किया था। इसके चलते वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे।
यह भी पढ़ें:
भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें यूके के नए पीएम, कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने गए
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।