हिजबुल्लाह के 'फाइनेंस मिनिस्टर' सुहैल हुसैनी का खात्मा, जानें कौन था ये आतंकी?

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर की गई बमबारी में संगठन के एक और टॉप कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को मार गिराया है। हुसैनी हिजबुल्लाह के लिए हथियारों की सप्लाई, बजट और लॉजिस्टिक्स का काम देखता था।

Who is Suhail Husseini: इजराइल पिछले कुछ दिनों से लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को लगातार निशाना बना रहा है। इसी बीच, 7 अक्टूबर की रात IDF के हमले में हिजबुल्लाह का एक और टॉप कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी बेरूत में मारा गया। हुसैनी ने इजरायल पर लेबनान ही नहीं बल्कि सीरिया से भी कई आतंकी हमले करवाए। बता दें कि इजराइली सेना के हमले में सुहैल हुसैनी जिस बिल्डिंग में मारा गया, वहां हिज्बुल्लाह का रिसर्ड एंड डेवलपमेंट सेंटर था।

कौन था सुहैल हुसैनी और हिजबुल्लाह में क्या थी जिम्मेदारी?

Latest Videos

बता दें कि सुहैल को हिजबुल्लाह का 'फाइनेंस मिनिस्टर' भी कहा जाता था, क्योंकि हथियारों के लिए बजट बनाने से लेकर पूरा लॉजिस्टिकल मैनेजमेंट तक का काम वहीं संभालता था। सुहैल हुसैन हुसैनी हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडरों में शामिल था। वो आतंकी संगठन के लिए हथियारों की सप्लाई से लेकर बजट, हथियार डिपो, रसद, हथियार कहां से आना है, किसे देना है जैसे सभी काम भी देखता था। इजरायली डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक, हुसैनी विदेशों से हिजबुल्लाह के लिए हथियारों की डीलिंग भी करता था।

जिहाद काउंसिल का मेंबर भी था हुसैनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहैल हुसैन हुसैनी हिज्बुल्लाह के टॉप मिलिट्री इंस्टिट्यूशन जिहाद काउंसिल का मेंबर भी था। ईरान से हथियारों की सप्लाई का काम भी उसके जिम्मे ही था। हिज्बुल्लाह के आतंकियों को ईरान से एडवांस हथियार लेकर हुसैनी ने ही दिए थे। वो ईरान से आने वाले हथियारों का पूरा लेखा-जोखा रखता था। यहां तक कि हिजबुल्लाह की किस यूनिट को कौन-कौन से और कितने हथियार देने हैं, इसका हिसाब भी वही रखता था।

इजराइल ने हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर बरसाए बम 

इजराइल ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 120 से ज्यादा ठिकाने पर हवाई हमले किए। वहीं, हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर 130 से ज्यादा रॉकेट दागे। इसके अलावा यमन से भी इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इजराइली सेना का कहना है कि वो अब लेबनान के साउथ कोस्टल रीजन में ऑपरेशन शुरू करेगी। यही वजह है कि IDF ने लेबनान के नागरिकों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। मछुआरों को समुद्र में 60 किलोमीटर तक ना जाने की चेतावनी भी दी गई है।

ये भी देखें : 

पुतिन का मास्टरस्ट्रोक, क्या मिडिल-ईस्ट में कुछ बड़ा होने वाला है?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता