
जेल में बंद इमरान खान की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इमरान खान से सरकार और पाकिस्तान आर्मी अब खतरा महसूस कर रही है। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी का बयान भी सामने आया है।
पाकिस्तान आर्मी ने बोला है कि देश के लिए सबसे बड़ा खतरा इमरान खान हैं। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के DGISPR ने कही है। उनके अनुसार पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ा इंटरनल खतरा कोई और नहीं बल्कि इमरान खान है। हालांकि यह बात अलग है कि इमरान खान की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और वह जेल में बंद है। इमरान के जेल में बंद होने के बावजूद पाकिस्तान आर्मी उन्हें अब सबसे बड़ा खतरा मान रही है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा बताया गया कि पाकिस्तान की आर्मी आखिर इमरान खान को लेकर इतनी टेंशन में क्यों है। क्या कारण है कि ऐसा बयान दिया जा रहा है।