विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि तब्बू राणा इन दोनों भारत आकर NIA के 18 दिन की डिमांड पर है और केस पूरे विश्व में हाईलाइट हो रहा है इजराइल के भारत में राजदूत रोबेन Azar ने भारत को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने लगातार इस केस को देखा और इसे छोड़ नहीं जिसके कारण अब तहाबपुर राणा को सजा मिलने की संभावना बनने लगी है और इसके साथ-साथ पाकिस्तान और अमेरिका भी तहाबपुर राणा केस में क्या बोल रहे हैं लिए इस वीडियो में समझते हैं