
न्यू ईयर का जश्न बना मौत का मंजर! स्विटजरलैंड के बार में भीषण धमाका
न्यू ईयर का जश्न मातम में बदल गया!स्विट्ज़रलैंड के मशहूर टूरिस्ट शहर क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर ईव के दौरान एक बार में हुए भीषण विस्फोट और आग ने पूरे इलाके को दहला दिया।रात करीब 1:30 बजे, ‘Le Constellation’ नाम के बार में एक या एक से ज्यादा धमाके हुए, जिसके बाद वहां आग लग गई। उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।