जोहरान ममदानी की जीत से बौखलाए रिपब्लिकन, ट्रंप से कर रहे अमेरिकी नागरिकता खत्म करने की मांग

Published : Jun 28, 2025, 05:59 PM IST

Zohran Mamdani NYC Mayor: न्यूयॉर्क मेयर की दौड़ में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ज़ोहरान ममदानी की जीत के बाद रिपब्लिकन नेताओं ने उन्हें ‘डिपोर्ट’ करने की मांग की। ट्रंप, हूमन और सांसदों ने उनके खिलाफ तीखे बयान दिए।

PREV
15
जोहरान ममदानी को अमेरिका से ‘डिपोर्ट’ करने की मांग

Zohran Mamdani NYC Mayor: भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर बड़ी बढ़त बना ली है। उनकी इस जीत के बाद रिपब्लिकन नेताओं ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें अमेरिका से ‘डिपोर्ट’ करने की मांग की है। रिपब्लिकन यह डिमांड कर रहे हैं कि भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी की यूएस सिटीजनशिप को कैंसिल किया जाए।

25
ICE न्यूयॉर्क में रहेगा

ट्रंप के बॉर्डर सीज़र टॉम होमन (Tom Homan) ने फॉक्स न्यूज से कहा: अच्छी किस्मत के साथ भी वो कुछ नहीं कर पाएंगे। संघीय कानून हर दिन, हर घंटे, हर मिनट उनके ऊपर भारी है। उन्होंने कहा कि ICE न्यूयॉर्क में रहेगा क्योंकि यह ‘सैंक्चुरी सिटी’ है और राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वो ऐसे शहरों में ऑपरेशन बढ़ाएंगे।

35
ट्रंप का तीखा हमला

प्रेसिडेंट ट्रंप ने Truth Social पर लिखा: यह आखिरकार हो गया। डेमोक्रेट्स ने लाइन पार कर दी। जोहरान ममदानी, 100% कम्युनिस्ट लूनाटिक, डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतकर मेयर बनने की राह पर हैं। उन्होंने ममदानी को बहुत बुरा दिखने वाला, कर्कश आवाज़ वाला और बेवकूफ करार दिया और AOC समेत अन्य प्रगतिशील नेताओं का जिक्र कर उन्हें ‘डमीज़ ऑल’ कहा।

45
रिपब्लिकन सांसदों ने दी डिपोर्ट की धमकी

टेनेसी के रिपब्लिकन सांसद एंडी ओगल्स ने ममदानी को लिटिल मोहम्मद कहकर निशाना बनाते हुए कहा कि वो एंटीसेमिटिक, सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट हैं जो न्यूयॉर्क सिटी को तबाह कर देंगे। उन्हें डिपोर्ट किया जाना चाहिए। ओगल्स ने उनके खिलाफ डीनैचुरलाइजेशन (Denaturalisation) की कार्यवाही शुरू करने की भी मांग की।

साउथ कैरोलिना की सांसद नैन्सी मेस ने सोशल मीडिया पर पोल तक कर दिया जिसमें पूछा गया कि क्या ममदानी को डीनैचुरलाइज कर डिपोर्ट किया जाना चाहिए।

व्हाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने ममदानी की जीत को माइग्रेशन कंट्रोल न होने पर समाज को मिलने वाली सबसे स्पष्ट चेतावनी बताया।

55
क्या है डीनैचुरलाइजेशन की कानूनी प्रक्रिया?

अमेरिका में किसी नागरिक की नागरिकता रद्द करना (Denaturalisation) बहुत दुर्लभ होता है। ऐसा तभी संभव है जब नागरिकता धोखाधड़ी या गलत जानकारी देकर ली गई हो, या यदि नागरिकता मिलने के पांच साल के भीतर व्यक्ति ने सरकार को हिंसात्मक तरीके से गिराने वाली गतिविधियों से जुड़ाव रखा हो। इसके अलावा गंभीर अपराध जैसे आतंकवाद या युद्ध अपराध छिपाने पर भी नागरिकता रद्द हो सकती है। सरकार को इसके लिए कोर्ट में ठोस सबूत पेश कर साबित करना पड़ता है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories