पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, 24 घंटे में एक घर से उठी दो लाशें

Published : Feb 14, 2025, 03:16 PM IST
deadbody

सार

Firozabad News: पति की मौत से आहत पत्नी ने 24 घंटे के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 35 साल के रूपेश की असमय मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पति के मौत का सदमा पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुआ। महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे लगभग एक साल का मासूम बच्चा छोड़ गईं।

क्या है फिरोजाबाद का ये पूरा मामला

ये पूरा मामला फिरोजाबाद के झलकारी नगर का है। पड़ोसियों के अनुसार, पति पत्नी आपस में काफी खुश रहते थे। इनकी शादी तीन साल पहले हुई थी और हाल ही में उनका एक बच्चा भी हुआ था। स्थानीय पार्षद राम गोपाल यादव के मुताबिक रूपेश लंबे समय से किडनी की समस्या से जुझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था और परिवार ने हर संभव उपाय किए, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ। आखिरकार, गुरुवार को रूपेश का निधन हो गया। पड़ोसी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह लगातार रोती रहीं। रीना ने कहा कि पति के बिना उनके जीवन का कोई अर्थ नहीं बचा।

यह भी पढ़ें: खौफनाक VIDEO: बीच शादी में घुस गया तेंदुआ! बाप रे बाप, मच गई भगदड़

पति को खोने के बाद पत्नी ने उठाया दर्दनाक कदम

पिछले कई महीनों से रीना मानसिक तनाव में थीं। पति को खोने का गहरा सदमा सहन न कर पाने के कारण उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठा लिया। शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि रीना ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। स्थानीय पार्षद राम गोपाल यादव ने बताया, “गुरुवार शाम को हमने रूपेश का अंतिम संस्कार किया और अगले ही दिन उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली। शायद वह इस अपार दुख को सहन नहीं कर पाई।” सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रीना की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह