
वर्ल्ड डेस्क। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक समझौते के तहत सरकारी डेटा चुराने का आरोप था। इस अपराध को लेकर वह पांच साल से जेल में बंद थे। अब कोर्ट ने मामले में उनको 5 साल की सजा सुनाई है जो वह पहले ही काट चुके हैं। ऐसे में सजा सुनाए जाने के बाद भी वह रिहा हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं।
पांच साल से लंदन जेल में बंद थे
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन पर आरोप था कि उनकी वेबसाइट पर अमेरिकी प्रमुख डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सार्वजनिक किया गया था। इसके प्रकाशन को कम्प्यूटर के दुरुपयोग करने का आरोप जूलियन पर लगाए गए थे। इसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था। कोर्ट ने उन्हें 62 महीने की सजा सुनाई है। जबकि वह पांच सालों से लंदन की जेल में बंद थे।
पढ़ें एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट के 39 साल पूरे, मारे गए थे 329 लोग, जयशंकर ने कही ये बात
कोर्ट से तय सजा पहले ही काट ली
जूलियन असांजे को आज कोर्ट से पांच साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में लंदन में वह 5 साल से जेल में ही थे। ऐसे में कोर्ट में पेशी के बाद जब उन्हें सजा सुनाई गई तो वह पाया गया कि वह इतने दिन पहले ही जेल में बिता चुके है जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
जूलियन ने ट्वीट किया
जूलियन असांजे सजा मिलने के बाद रिहा होने के साथ अपने वतन ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। उन्होंने ट्वीट किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट VJT199 से उड़ान भरने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जूलियन के आज शाम 6.41 बजे कैनबरा पहुंचने की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।