भूल जाइए चीन की दीवार: अब चाइनीज मिलिट्री को जिनपिंग बनाएंगे 'ग्रेट वॉल ऑफ स्टील'

Published : Mar 14, 2023, 01:46 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 02:04 PM IST
china

सार

चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम चाइनीज मिलिट्री को ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे। हाल ही में शी जिनपिंग ने चीन की सेना को वैश्विक चुनौतियों के अनुसार ढालने पर जोर दिया है। 

Xi Jinping Statement. चीन के राष्ट्रपति चाइनीज मिलिट्री को सशक्त बनाने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि हमें अपनी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार मजबूत करना है। अब शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम चाइनीज मिलिट्री ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे ताकि हमारी अखंडता और सुरक्षित रहे। वैश्विक मामलों में बीजिंग की भूमिका के लिए यह बहुत जरूरी है। यह बयान सउदी अरब और ईरान के बीच डिप्लोमैटिक रोल निभाने के कुछ ही देर बाद आया है।

प्रेसीडेंट के तौर पर तीसरा टर्म

चीन के राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे टर्म पर मोहर लग चुकी है और चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की सत्ता बरकरार है। इस मौके पर शी जिनपिंग ने कहा कि यह मेरा तीसरा टर्म है और लोगों का विश्वास ही हमारे लिए आगे बढ़ने का ड्राइविंग फोर्स है। लोगों के विश्वास की वजह से हमारे उपर बड़ी जिम्मेदारी है जिसका हम पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। जिनपिंग ने कहा कि संविधान के अनुसार वे सभी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। हम विकास के साथ ही चीन के लोगों की सुरक्षा को सबसे उपर रखेंगे। हम समृद्ध और खुशहाल चीन के निर्माण की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

चीन को सेना को बनाएंगे ग्रेट वाल

चीन के राष्ट्रपति ने कहा हम चीन के डिफेंस फोर्स को और मॉडर्न बनाएंगे और पीपुल्स आर्म्ड फोर्सेस को ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे। जिससे कि हमारी राष्ट्रीय अखंडता और मजबूत बने और सुरक्षा के साथ हमारा विकास भी हो। चीन के राष्ट्रपति ने चीन की दीवार का उदाहरण दिया और कहा कि चीन के प्राचीन सम्राटों ने देश की सुरक्षा के लिए 20 हजार किलोमीटर लंबी दीवार बनवा दी। चीन की तरफ से यह बात तब कही जा रही है जब अमेरिका के साथ तनाव है और पड़ोसी मुल्कों के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि शी जिनपिंग महान नेता माओ जेदोंग के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के कारोबारी माहौल को समझेगा तालिबान, आईआईएम से 4 दिन का क्रैश कोर्स करेंगे तालिबानी अधिकारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ethiopian सिंगर ने गाया Vande Mataram, दोनों हाथ उठाकर झूम उठे PM MODI
PM अली ने Modi को अपनी गाड़ी से छोड़ा एयरपोर्ट, जानें इथियोपिया दौरा क्यों रहा इतना खास?