भूल जाइए चीन की दीवार: अब चाइनीज मिलिट्री को जिनपिंग बनाएंगे 'ग्रेट वॉल ऑफ स्टील'

चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम चाइनीज मिलिट्री को ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे। हाल ही में शी जिनपिंग ने चीन की सेना को वैश्विक चुनौतियों के अनुसार ढालने पर जोर दिया है।

 

Xi Jinping Statement. चीन के राष्ट्रपति चाइनीज मिलिट्री को सशक्त बनाने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि हमें अपनी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार मजबूत करना है। अब शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम चाइनीज मिलिट्री ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे ताकि हमारी अखंडता और सुरक्षित रहे। वैश्विक मामलों में बीजिंग की भूमिका के लिए यह बहुत जरूरी है। यह बयान सउदी अरब और ईरान के बीच डिप्लोमैटिक रोल निभाने के कुछ ही देर बाद आया है।

प्रेसीडेंट के तौर पर तीसरा टर्म

Latest Videos

चीन के राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे टर्म पर मोहर लग चुकी है और चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की सत्ता बरकरार है। इस मौके पर शी जिनपिंग ने कहा कि यह मेरा तीसरा टर्म है और लोगों का विश्वास ही हमारे लिए आगे बढ़ने का ड्राइविंग फोर्स है। लोगों के विश्वास की वजह से हमारे उपर बड़ी जिम्मेदारी है जिसका हम पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। जिनपिंग ने कहा कि संविधान के अनुसार वे सभी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। हम विकास के साथ ही चीन के लोगों की सुरक्षा को सबसे उपर रखेंगे। हम समृद्ध और खुशहाल चीन के निर्माण की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

चीन को सेना को बनाएंगे ग्रेट वाल

चीन के राष्ट्रपति ने कहा हम चीन के डिफेंस फोर्स को और मॉडर्न बनाएंगे और पीपुल्स आर्म्ड फोर्सेस को ग्रेट वॉल ऑफ स्टील में तब्दील करेंगे। जिससे कि हमारी राष्ट्रीय अखंडता और मजबूत बने और सुरक्षा के साथ हमारा विकास भी हो। चीन के राष्ट्रपति ने चीन की दीवार का उदाहरण दिया और कहा कि चीन के प्राचीन सम्राटों ने देश की सुरक्षा के लिए 20 हजार किलोमीटर लंबी दीवार बनवा दी। चीन की तरफ से यह बात तब कही जा रही है जब अमेरिका के साथ तनाव है और पड़ोसी मुल्कों के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि शी जिनपिंग महान नेता माओ जेदोंग के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के कारोबारी माहौल को समझेगा तालिबान, आईआईएम से 4 दिन का क्रैश कोर्स करेंगे तालिबानी अधिकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts