
Toshakhana Gifts Records. पाकिस्तान सरकार ने तोशाखाना गिफ्ट्स (Toshakhana Gifts) के रिकॉर्ड जारी कर दिए हैं, जो देश के सीनियर नेताओं को विदेशों से मिले हैं। इनमें सभी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मेंबर्स, पॉलिटिशियंस, ब्यूरोक्रेट्स, रिटार्यड जनरल, जज और पत्रकारों को मिले गिफ्ट्स शामिल हैं। इस लिस्ट में 2002 से 2022 तक मिले गिफ्ट्स का पूरा ब्यौरा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को कैबिनेट डिविजन की वेबसाइट पर यह लिस्ट अपलोड की गई है, जिसे देखा जा सकता है।
किनका नाम है शामिल
तोशाखाना गिफ्ट्स में जिन लोगों का नाम है, उनमें प्रेसीडेंट आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मिलिट्री से परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रीमियर शौकत अजीज, पूर्व पीएम युसूफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खान अब्बासी, पूर्व पीएम रजा परवेज मुशर्रफ, पूर्व पीएम जफरूल्लाह खान जमाली, सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी, वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावन भुट्टो जरदारी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
किसको क्या मिला
सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ को बुलेटप्रूफ गाड़ी गिफ्ट में मिली है। यह गिफ्ट ड्यूटी फ्री है और विजिट के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान और उनकी पत्नी को पांच महंगी घड़ियां गिफ्ट में मिली हैं। इसके अलावा कई और कीमती सामान मिले हैं। इन घड़ियों में एक ग्रैफ वाच भी है जिसकी कीमत 3.8 मिलियन पाकिस्तानी रुपया है। वे अक्टूबर 2018 से इन गिफ्ट्स का उपयोग कर रहे हैं।
पूर्व पीएम इमरान को और क्या मिला
सितंबर 2018 में इमरान खान को करीब 85 मिलियन पाकिस्तानी रुपए की घड़ी गिफ्ट मिली। इसके अलावा 5.6 मिलियन कीमत की कफलिंक्स, 1.5 मिलियन कीमत की एक पेन, 8.75 मिलियन की रिंग और इन सबकी कुल कीमत करीब 20 मिलियन पाकिस्तानी रुपया है। इसके अलावा इमरान खान को 1.5 मिलियन की रोलैक्स घड़ी भी 2018 में मिली। 2019 में पूर्व पीएम इमरान खान को 1.9 मिलियन पाकिस्तानी रुपए की कीमत वाली घड़ियां गिफ्ट में मिलीं। सितंबर 2020 में उन्हें फिर से 4.4 मिलियन रुपए की रोलैक्स घड़ी गिफ्ट मिली।
इमरान खान की वाइफ को क्या मिला
उसी महीन इमरान खान की वाइफ बुशरा बीवी को 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपए की कीमत वाली नेकलेस उपहार में मिली। 2.4 मिलियन का ब्रेसलेट, 2.8 मिलियन की अंगूठी, 1.85 मिलियन कीमत की इयररिंग्स भी गिफ्ट में मिली। वहीं परवेज मुशर्रफ और शौकत अजीज को भी सैकड़ों विदेशी गिफ्ट मिले। यह गिफ्ट उन्हें विदेशी डेलीगेट्स से मिले जिसके लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।