19 मार्च को मिनार-ए-पाकिस्तान मार्च को लीड करेंगे इमरान, कहा- 'चोरों के गैंग की पोल खोलने का वक्त आ गया'

पाकिस्तान में हालात भले न बदल रहे हों लेकिन राजनैतिक बदलाव की छटपटाहट देखी जा रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM Imran Khan) 19 मार्च को एक बड़ी रैली निकालने का ऐलान कर चुके हैं।

 

Minar-E-Pakistan March. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के मुखिया इमरान खान ने ऐतिहासिक रैली निकालने का ऐलान किया है। 19 मार्च को निकलने वाले इस ऐतिहासिक मार्च को मिनार-ए-पाकिस्तान का नाम दिया गया है। स्थानीय न्यूज चैनल ने इस रैली को ऐतिहासिक बताया है। पीटीआई चीफ ने जनता से रैली में जुटने की अपील की है और चोरों को जिम्मेदार बनाने के लिए हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे।

कब किया ऐलान

Latest Videos

इमरान खान ने लाहौर के दाता दरबार में एक इलेक्शन रैली के दौरान इसका ऐलान किया। उन्होंने बुलेट प्रूफ गाड़ी से ही लोगों को संबोधित किया। रैली के दौरान खान ने कहा कि हम 19 मार्च को मिनार-ए-पाकिस्तान मार्च निकालेंगे और बड़े जलसे का भी आयोजन करेंगे। यह रैली 19 मार्च को 2 बजे आयोजित की जाएगी। बीते अप्रैल में पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया है जबकि उनकी सुरक्षा को खतरा है और गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। इमरान को कोर्ट से भी नोटिस मिला हुआ है और न्यायालय की अवमानना के लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश भी कर रही है।

लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

कोर्ट ने आदेश दिया है कि 24 घंटे के भीतर इमरान को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए। यही वजह है कि पुलिस ने जमन पार्क का दौरा किया। जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने इमरान खान और पार्टी लीडर फवाद चौधरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इमरान खान को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जेबा चौधरी को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में इमरान ने तोशाखाना रिकॉर्ड जनता के सामने रखा और कहा कि वे सत्तारूढ़ दल को बाहर करके ही दम लेंगे।

इमरान ने क्यों कहा चोरों का गैंग

तोशाखान केस का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने उनकी आलोचना की और चरित्र हनन भी किया है लेकिन हम पाकिस्तान पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट को एक्सपोज करके रहेंगे। खान ने सत्ताधारी गठबंधन को चोरों का गैंग करार दिया और कहा कि देश के सामने उनकी पोल खोली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी मार्च में शामिल होने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली से दोहा जा रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मिली दुखभरी खबर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी