दिल्ली से दोहा जा रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मिली दुखभरी खबर

मेडिकल इमरजेंसी के चलते दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भर रहे इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर कराई गई। हालांकि बीमार मरीज की जान नहीं बच पाई।

 

Vivek Kumar | Published : Mar 13, 2023 9:45 AM IST / Updated: Mar 13 2023, 03:19 PM IST

कराची। दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भर रहे इंडिगो के एक विमान (IndiGo flight) की इमरजेंसी लैडिंग पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर कराई गई। उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब हो गई थी।

उसकी जान बचाने के लिए विमान के पायलट ने एविएशन सेक्टर के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार पाकिस्तान के कराची स्थित नजदीकी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की। यात्री की जान खतरे में थी, जिसके चलते विमान को कराची में लैंड करने की अनुमति मिली। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। कराची एयरपोर्ट के मेडिकल टीम के सदस्य और डॉक्टर पहले से ही तैयार थे। लैंडिंग के बाद जैसे ही विमान टैक्सी वे में आया मेडिकल टीम के सदस्य विमान के अंदर पहुंचे और मरीज की जांच की। हालांकि तमाम कोशिश के बाद भी बीमार यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी और उसके निधन की दुखभरी खबर मिली।

कराची एयरपोर्ट के डॉक्टर ने मृत घोषित किया

कराची एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद डॉक्टर ने मरीज को देखा और उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार दोहा के लिए उस विमान ने रविवार रात 10:17 बजे उड़ान भरी थी। एयरलाइन ने जानकारी दी कि दिल्ली-दोहा के बीच ऑपरेट होने वाले इंडिगो के फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया था। दुर्भाग्य से लैंडिग के बाद यात्री को एयरपोर्ट के मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- दूसरे अमेरिकी बैंक के ढहने पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन- गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान से अन्य यात्रियों को दोहा पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। इंडिगो ने कहा, "हम इस खबर से बहुत दुखी हैं। हमारी प्रार्थनाएं मृतक यात्री के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।"

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका ने किया सैन्य अभ्यास, उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से मिसाइलें दागकर दिया बड़ा मैसेज

Share this article
click me!