सार
उत्तर कोरिया ने अपनी पनडुब्बी से परमाणु हमला करने में सक्षम दो मिसाइलों को टेस्ट किया है। यह टेस्ट आज से शुरू हो रहे अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से चंद घंटे पहले किया गया।
प्योंगयांग। अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने से पहले उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को अपनी ताकत दिखाई है। उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपनी एक पनडुब्बी से दो स्ट्रेटेजिक क्रूज मिसाइलों को दागा है।
न्यूज एजेंसी KCNA के अनुसार जिस पनडुब्बी से मिसाइल दागे गए वह रविवार सुबह पूर्वी तटीय शहर सिनपो के पानी में थी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उसने एक मिसाइल को लॉन्च किए जाने को डेटेक्ट किया था। KCNA ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किया गया मिसाइल टेस्ट सफल रहा। दोनों मिसाइलों ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पानी में स्थित अपने टारगेट को हिट किया।
परमाणु हमला कर सकते हैं टेस्ट किए गए मिसाइल
दरअसल, सोमवार से अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा पांच साल का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धअभ्यास शुरू किया गया है। इससे चंद घंटे पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट किया। टेस्ट के दौरान जिन मिसाइलों को दागा गया उनसे परमाणु हमला किया जा सकता है। इसकी मदद से उत्तर कोरिया ने यह दिखाया कि उसके पास पानी के अंदर से भी परमाणु हमला करने की क्षमता है।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बढ़ाया है सैन्य सहयोग
उत्तर कोरिया द्वारा हाल के महीनों में कई बाहर परमाणु हमला करने में सक्षम मिसाइलों का टेस्ट किया गया है। उत्तर से बढ़ते सैन्य और परमाणु खतरों को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने रक्षा सहयोग बढ़ाया है। सोमवार से शुरू हुआ दोनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास 10 दिनों तक चलेगा।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में शामिल हुए भारतीय मूल के दो CEO, कारोबार संबंधी मुद्दों पर देंगे सलाह
उत्तर कोरिया ने पिछले साल खुद को "अपरिवर्तनीय" परमाणु शक्ति घोषित किया था। उत्तर कोरिया द्वारा रिकॉर्ड संख्या में मिसाइलें दागीं गईं थी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले सप्ताह अपनी सेना को "वास्तविक युद्ध" की तैयारी करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें- VIDEO: भारत को दोस्त कहते ही लड़खड़ाई पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल की जुबान, लगे हकलाने, कश्मीर पर रोया रोना