महिला को अपने ही पति से दोबारा हुआ प्यार, जानें Ex-हसबैंड ने क्या किया ऐसा कि दूसरी बार हुई शादी को तैयार

शादीशुदा रिश्ते में टकराव के बाद तलाक होना आम बात है। लेकिन ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि तलाक के कुछ साल बाद किसी महिला को अपने एक्स-हसबैंड से दोबारा प्यार हो जाए और वो उससे शादी कर ले। लेकिन इन दिनों एक ऐसी ही अनोखी लव स्टोरी चर्चा में है।

Woman Remarriage Ex Husband After Divorce: शादीशुदा रिश्ते में टकराव के बाद तलाक होना आम बात है। लेकिन ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि तलाक के कुछ साल बाद किसी महिला को अपने एक्स-हसबैंड से दोबारा प्यार हो जाए और वो उससे शादी कर ले। लेकिन इन दिनों एक ऐसी ही अनोखी लव स्टोरी सुर्खियों में है। ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स में डनबोगन की रहने वाली 42 साल की डेनिल कर्टिस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। डेनिल ने अपने पति को छोड़ दिया था और अलग रह रही थीं, लेकिन फिर उनके एक्स-हसबैंड ने कुछ ऐसा किया कि डेनिल दोबारा उनके प्यार में पड़ गईं। 

ऐसे ही हुई थी डेनिल और टिम की पहली मुलाकात : 
42 साल की डेनिल कर्टिस की उनके होनेवाले पति टिम कर्टिस से पहली मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग के दौरान हुई थी। दोनों 9 जनवरी, 2002 को पहली बार मिले थे। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए और डेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। करीब सालभर डेटिंग के बाद टिम ने अप्रैल, 2003 में डेनिल को प्रपोज कर दिया। 

Latest Videos

18 साल पहले डेनिल ने टिम से की शादी : 
करीब 2 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद डेनिल और टिम ने जनवरी, 2004 में शादी कर ली। बता दें कि डेनिल पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे गैविन और शॉडाई थे। टिम ने डेनिल के साथ ही उनके दोनों बच्चों को भी अपने साथ रख लिया। 

2012 में अचानक डेनिल-टिम की जिंदगी में मची उथल-पुथल : 
टिम से शादी के बाद डेनिल ने तीन बच्‍चों जरेन, ब्रिनली और केरेन को जन्म दिया। कपल अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहा था। इसी बीच 2012 में आई वैश्विक मंदी का असर उनके बिजनेस और जिंदगी पर पड़ा और उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। इसके बाद कुछ साल तक टिम ने नौकरी की, जिसमें उन्हें काफी वक्त देना पड़ता था।

2015 में अलग हो गया कपल : 
टिम नौकरी के चलते अपनी पत्नी डेनिल और बच्चों को बहुत कम समय दे पाते थे। इसका असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ने लगा। धीरे-धीरे दोनों छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे। नौकरी का गुस्सा कई बार टिम घर पर निकालते थे। इसका असर ये हुआ कि 2015 आते-आते दोनों अलग-अलग रहने लगे। 

रेप करने के बाद भी नहीं भरा उसका मन, वो भाई और मेरे साथ करना चाहता था ये काम, 34 साल की महिला की आपबीती

तलाक का नोटिस भेजा तो टूट गया दिल : 
अलग रहने के दौरान जब टिम कर्टिस ने डेनिल को तलाक का नोटिस भेजा तो उनका दिल टूट गया। डेनिल के मुताबिक, बावजूद इसके वो टिम को मन ही मन प्यार करती थी, लेकिन गुस्से की वजह से दिखा नहीं पाती थी। तलाक के बाद भी टिम अपने बच्चों से मिलने आते रहे लेकिन वो डेनिल से बिल्कुल भी बात नहीं करते थे। 

काउंसलर की सलाह पर डेनिल ने किया ये काम : 
डेनिल के मुताबिक, एक-दूजे से अलग होने के बाद मैंने 2017 में अपने काउंसलर से बात की। इस दौरान काउंसलर ने उन्हें सलाह दी कि अगर जिंदगी में सुकून चाहिए तो एक-दूसरे को माफ करना होगा। इसके बाद मैंने टिम को ई-मेल किया और शादी टूटने के लिए उनसे माफी मांगी। इसके साथ ही मैंने बच्‍चों की परवरिश में हेल्प करने के लिए टिम की तारीफ भी की। 

6 महीने बाद टिम ने दिया मेल का जवाब : 
6 महीने के बाद टिम ने भी मेरे ई-मेल के बारे में सोचा और जवाब दिया। टिम ने कहा- क्‍यों ना हम लोग बैठकर आपस में बात करें। इसके बाद मैं और टिम मई, 2018 में मिले। इतना सबकुछ होने के बाद मैं थोड़ा घबरा रही थी। बाद में टिम मेरी बेटी के बर्थडे पर आए और उन्होंने हमारे साथ रहना ही शुरू कर दिया। इसके बाद 9 जनवरी, 2019 को बच्‍चों की मौजूदगी में मैंने और टिम ने दोबारा शादी कर ली। डेनिल का कहना है कि उन्‍होंने जब पति को छोड़ा था तो फैसला ठीक लगा था, लेकिन अब उन्हें दोबारा उन्हीं से प्यार हो गया है। 

ये भी देखें : 

10 PHOTOS में देखें हवा से बात करने वाली ट्रेनें, भारत में चलें तो एक घंटे में दिल्ली से प्रयागराज

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News