लंदन जाकर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने बड़े भाई नवाज शरीफ से पूछा- किसे बनाऊं सेना प्रमुख

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने निजी यात्रा पर लंदन जाकर बड़े भाई नवाज शरीफ से मुलाकात की है। उन्होंने पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर बात की है। 
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) रिटायर होने वाले हैं। उनकी जगह किसे नया सेना प्रमुख बनाना है इस पर बड़े भाई पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से बातचीत करने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन पहुंचे। 

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शहबाज मिस्र में COP27 जलवायु सम्मेलन में शामिल होने गए थे। यहां से वह ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचे और नवाज शरीफ से मुलाकात की। 61 साल के कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। यह पहली बार नहीं है जब शहबाज ने लंदन जाकर बड़े भाई से मार्गदर्शन लिया हो। 

Latest Videos

पीएम बनने के बाद शहबाज की बड़े भाई से हुई तीसरी मुलाकात
शहबाज अप्रैल 2022 में पीएम बने थे। इसके बाद तीसरी बार बड़े भाई से बात करने लंदन गए हैं। इससे पहले शहबाज सितंबर में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने भाई से मिले थे। इस दौरान उन्होंने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा की थी। सितंबर में नवाज से बातचीत के बाद शहबाज ने इशाक डार को वित्त मंत्री बनाया था। 

इमरान खान ने बढ़ा रखी है परेशानी
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन दिनों शहबाज शरीफ की परेशानी बढ़ा रखी है। इमरान खान पर जानलेवा हमला होने के बाद लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए पीएम शहबाज शरीफ समेत दो लोगों को जिम्मेदार बताया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उम्मीद है कि शहबाज ने बड़े भाई से मुलाकात के दौरान इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर भी मार्गदर्शन लिया होगा। इमरान शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं। लॉन्ग मार्च के दौरान ही पिछले सप्ताह उनपर गोलियां चली थी। 

यह भी पढ़ें- मालदीव: विदेशी कामगारों के घरों में लगी आग, 10 की मौत, जिंदा जल गए 9 भारतीय नागरिक

सेना प्रमुख की नियुक्ति के मामले में शहबाज शरीफ द्वारा बड़े भाई से बातचीत किए जाने पर इमरान खान ने निशाना साधा है। इमरान ने कहा है कि शहबाज आधिकारिक गोपनीयता कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। वह अपनी शपथ का उल्लंघन कर रहे हैं। बता दें कि नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। वह पाकिस्तान की जेल में बंद थे। गंभीर रूप से बीमार होने पर उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। इस दौरान उन्होंने चार सेना प्रमुख नियुक्त किए थे।

यह भी पढ़ें- ताइवान से तनाव के बीच चीन ने अपनी आर्मी को दिए तैयार रहने के आदेश, जानें क्या बोले शी जिनपिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara