सूप पी रही थी महिला, अचानक मुंह में आई बैटरी, जानिए रेस्त्रां स्टाफ ने कैसे किया हैंडल?

मलेशिया के Johor Bahru के एक रेस्त्रां में गई एक महिला के सूप में बैटरी पड़ी मिली। इस घटना की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

woman found battery in soup: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक रेस्त्रां में महिला के साथ हुई ऐसी घटना को शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, महिलान खाने के लिए एक रेस्त्रां पहुंची थी, जहां उसने अपने लिए खाना ऑर्डर किया। जल्द ही उसका खाना आ भी गया। लगभग एक घंटे तक अपनी मील एन्जॉय करने के बाद उसने पाया कि सूप में सब्जियों और चिकन के अलावा भी एक काली सी चीज भी डाली गई थी।

जब उसने उस चीज को हाथ में उठाया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, उसके सूप में बैटरी पड़ी हुई थी। महिला का नाम कारमेन बताया जा रहा है। हालांकि, ये उसका असली नाम नहीं है।

Latest Videos

सूप के अंदर पड़ी थी बैटरी

महिला ने बताया कि वह अपनी दो साल की बेटी और एक दोस्त के साथ वो मलेशिया के Johor Bahru के एक रेस्त्रां में गई थी। उन्होंने वहां लंच ऑर्डर किया। एक घंटे तक खाना खा लेने के बाद जब कारमेन सूप पी रही थीं, तो उन्हें उसके अंदर काले रंग की कोई चीज नजर आई। जब उन्होंने उसे गौर से देखा तो पाया कि वो तो एक बैटरी है।

महिला ने रेस्त्रां के स्टाफ से की शिकायत

इसके बाद महिला ने तुरंत रेस्त्रां के स्टाफ को आवाज लगाई और इसकी शिकायत की। इसके चलते रेस्त्रां वालों ने उसे तीन तरह की सफाई दी। सबसे पहले उससे कहा गया कि वो किचन में सूप ले जाकर चेक करते हैं। हालांकि, जब कारमेन ने सूप की तस्वीर लेनी चाही तो रेस्त्रां के स्टाफ ने उसे ऐसा करने मना कर दिया गया। हालांकि, किसी तरह कारमेन ने एक तस्वीर क्लिक कर ली।

रेस्त्रां ने महिला का बिल किया माफ

जब उसने दुबारा स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि सूप को फेंक दिया गया है। साथ ही रेस्त्रां ने उसे सूप पर 50 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया, लेकिन कारमेन ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी, तो रेस्त्रां ने उसका पूरा बिल माफ कर दिया और अगले सात दिन में अगर कारमेन को कुछ होता है तो उसका मेडिकल बिल चुकाने का वादा किया।

महिला ने लोगों से की अपील

कारमेन ने बताया कि रेस्त्रां से निकलते ही उसने अपनी बेटी का मेडिकल टेस्ट करवाया क्यूंकि उसने भी सूप टेस्ट किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी की जान भी जा सकती है। ऐसे में कारमेन ने लोगों से अपील की है कि वह रेस्त्रां में खाना खाने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें।

यह भी पढ़ें- गजब: जंगल में लापता हुई महिला, शराब और लॉलीपॉप खाकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts