सूप पी रही थी महिला, अचानक मुंह में आई बैटरी, जानिए रेस्त्रां स्टाफ ने कैसे किया हैंडल?

Published : May 07, 2023, 12:29 PM ISTUpdated : May 07, 2023, 04:35 PM IST
soup

सार

मलेशिया के Johor Bahru के एक रेस्त्रां में गई एक महिला के सूप में बैटरी पड़ी मिली। इस घटना की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

woman found battery in soup: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक रेस्त्रां में महिला के साथ हुई ऐसी घटना को शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, महिलान खाने के लिए एक रेस्त्रां पहुंची थी, जहां उसने अपने लिए खाना ऑर्डर किया। जल्द ही उसका खाना आ भी गया। लगभग एक घंटे तक अपनी मील एन्जॉय करने के बाद उसने पाया कि सूप में सब्जियों और चिकन के अलावा भी एक काली सी चीज भी डाली गई थी।

जब उसने उस चीज को हाथ में उठाया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, उसके सूप में बैटरी पड़ी हुई थी। महिला का नाम कारमेन बताया जा रहा है। हालांकि, ये उसका असली नाम नहीं है।

सूप के अंदर पड़ी थी बैटरी

महिला ने बताया कि वह अपनी दो साल की बेटी और एक दोस्त के साथ वो मलेशिया के Johor Bahru के एक रेस्त्रां में गई थी। उन्होंने वहां लंच ऑर्डर किया। एक घंटे तक खाना खा लेने के बाद जब कारमेन सूप पी रही थीं, तो उन्हें उसके अंदर काले रंग की कोई चीज नजर आई। जब उन्होंने उसे गौर से देखा तो पाया कि वो तो एक बैटरी है।

महिला ने रेस्त्रां के स्टाफ से की शिकायत

इसके बाद महिला ने तुरंत रेस्त्रां के स्टाफ को आवाज लगाई और इसकी शिकायत की। इसके चलते रेस्त्रां वालों ने उसे तीन तरह की सफाई दी। सबसे पहले उससे कहा गया कि वो किचन में सूप ले जाकर चेक करते हैं। हालांकि, जब कारमेन ने सूप की तस्वीर लेनी चाही तो रेस्त्रां के स्टाफ ने उसे ऐसा करने मना कर दिया गया। हालांकि, किसी तरह कारमेन ने एक तस्वीर क्लिक कर ली।

रेस्त्रां ने महिला का बिल किया माफ

जब उसने दुबारा स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि सूप को फेंक दिया गया है। साथ ही रेस्त्रां ने उसे सूप पर 50 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया, लेकिन कारमेन ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी, तो रेस्त्रां ने उसका पूरा बिल माफ कर दिया और अगले सात दिन में अगर कारमेन को कुछ होता है तो उसका मेडिकल बिल चुकाने का वादा किया।

महिला ने लोगों से की अपील

कारमेन ने बताया कि रेस्त्रां से निकलते ही उसने अपनी बेटी का मेडिकल टेस्ट करवाया क्यूंकि उसने भी सूप टेस्ट किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी की जान भी जा सकती है। ऐसे में कारमेन ने लोगों से अपील की है कि वह रेस्त्रां में खाना खाने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें।

यह भी पढ़ें- गजब: जंगल में लापता हुई महिला, शराब और लॉलीपॉप खाकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?