एक ऑस्ट्रेलियाई महिला जंगल से लापता हो गई। पुलिस ने उसे 5 दिनों बाद ढूंढ निकाला। रिपोर्ट के मुताबिक महिला पांच दिनों तक केवल शराब और लॉलीपॉप खाकर जिंदा रही।
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, जंगल में लापता हुई एक महिला 5 दिन तक केवल शराब और लॉलीपॉप खाकर जिंदा रही। News.com.au ने बताया कि जंगल में 5 दिनों तक लापता रहने वाली एक ऑस्ट्रेलियाई महिला (Australian woman) शराब और लॉलीपॉप (wine and lollipops) पर जीवित रहने में कामयाब रही।
रिपोर्ट के अनुसार 48 वर्षीय लिलियन (Lillian) ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित हाई कंट्री (High Country in Victoria) में एक दिन की यात्रा पर गई थी, जहां वह रास्ता भटक गई और लापता हो गई। सौभाग्य से उसके वाहन में कुछ नमकीन और शराब की एक बोतल रखी थीं।
महिला को पहाड़ी इलाके में खोजने पहुंची इमरजेंसी सर्विस (emergency services) को पांच दिन बाद मित्ता मित्ता बुशलैंड (Mitta Mitta bushland) की एक गंदगी सड़क पर उसकी कार मिली। उस समय महिला कार में बैठी थी। विक्टोरिया पुलिस ( Victoria police) ने उसका एक वीडियो साझा किया जब वह मिली थी।
पुलिस ने रेस्क्यू का वीडियो किया शेयर
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"देखिए वो पल जब एयर विंग (Air Wing ) ने महिला का पता लगाया, जो घने झाड़ियों में पांच दिनों से लापता थी। कल दोपहर एयर विंग पहाड़ी इलाके की सफाई कर रहा था तभी उन्होंने मिट्टा मिट्टा बुशलैंड की एक गंदगी सड़क पर लिलियन की कार देखी।"
कीचड़ में फंस गई थी महिला की कार
बता दें कि यह घटना 30 अप्रैल को उस समय हुई थी जब महिला की यांकी प्वाइंट ट्रैक (Yankee Point Track) के करीब एक डेड-एंड पर एक गलत मोड़ ले लिया था। इसके बाद महिला ने अपनी कार को मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह कीचड़ में फंस गई। इलाके में मोबाइल सेवाएं नहीं होने के कारण वह किसी को फोन नहीं कर सकी।इतना ही नहीं वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए मदद भी नहीं ले सकी। ऐसे में उसे अपनी कार के झाड़ी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
परिवार ने लिलियन के लापता होनी की सूचना पुलिस को दी
लिलियन के परिवार द्वारा उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे तलाशने का काम शुरू किया। इसके लिए एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया। अधिकारियों ने कहा कि लिलियन को पुलिस को देखकर 'बेहद राहत' मिली।
शराब नहीं पीती थी लिलियन
स्थानीय पुलिस प्राधिकरण के सार्जेंट मार्टिन टॉर्पे (Sergeant Martin Torpey) ने कहा, " लिलियन शराब नहीं पीती थीं, लेकिन घटना के वक्त उनके पास शराब की एक बोतल थी, जिसे उन्होंने अपनी मां को गिफ्ट करने के लिए खरीदा था। इसके अलावा उसके पास कुछ स्नैक्स और लॉलीपॉप (snacks and lollipops ) भी थे।
हालांकि, महिला के पास पानी नहीं था। उसने अपनी कार के साथ रहने और झाड़ियों में न भटकने के लिए बहुत सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल किया, जिससे पुलिस को उसे खोजने में मदद मिली। फिलहाल लिलियन को डीहाइड्रेशन (dehydration) के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- 13 साल बड़े कपल की बनी गर्लफ्रेंड, पति-पत्नी से रचाई शादी, एक ही घर में रहते हैं तीनों