
टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में शनिवार को हुई फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। शूटिंग से मॉल में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक यह मॉल डलास से 25 मील (40 किलोमीटर) दूर है। और वीकेंड के चलते यहां काफी भीड़ थी।
अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास के एक आउटलेट मॉल में एक व्यक्ति ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हमलावर को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मारी या फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई।
पुलिस ने लोगों के दी इलाके में न जाने की सलाह
कॉलिन काउंटी के प्रमुख अधिकारी ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। साथ ही लोगों के घायल होने की बात कही है। एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से से इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।
सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं, ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में हमलावर को मृतावस्था में देखा जा सकता है। हमलावर की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए एक अन्य वीडियो में लोगों को एक शॉपिंग मॉल के सामने पार्किंग से भागते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।