टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 8 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

अमेरिका के टेक्सास स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में शनिवार को हुई फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

 

टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में शनिवार को हुई फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। शूटिंग से मॉल में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक यह मॉल डलास से 25 मील (40 किलोमीटर) दूर है। और वीकेंड के चलते यहां काफी भीड़ थी।

अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास के एक आउटलेट मॉल में एक व्यक्ति ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हमलावर को ढेर कर दिया गया है। हालां​कि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मारी या फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई।

Latest Videos

पुलिस ने लोगों के दी इलाके में न जाने की सलाह

कॉलिन काउंटी के प्रमुख अधिकारी ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। साथ ही लोगों के घायल होने की बात कही है। एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से से इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।

सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं, ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में हमलावर को मृतावस्था में देखा जा सकता है। हमलावर की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए एक अन्य वीडियो में लोगों को एक शॉपिंग मॉल के सामने पार्किंग से भागते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- BSEC ग्लोबल मीट में हुआ दंगल, यूक्रेनी सांसद ने रूसी नेता पर बरसाए घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts