सार
तुर्की की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी संसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की ने एक रूसी प्रतिनिधि को पिटाइ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंकारा: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब दोनों देशों के राजनेताओं पर पड़ रहा है। जिसका एक उदाहरण उस समय को देखने को मिला जब यूक्रेनी संसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की ने एक रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यूक्रेनी संसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की (Oleksandr Marikovskyi) ने एक रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है।
यह घटना गुरुवार को अंकारा में आयोजित ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (Black Sea Economic Cooperation) की 61वीं महासभा के दौरान हुई। इस सम्मेलन में ब्लैक सी क्षेत्र के देश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए इकाठ्ठा हुए थे।
सम्मेलन के दौरान रूस के प्रतिनिधि ने एक सांसद को हाथों से यूक्रेन का झंडा छीन लिया, जिससे नाराज यूक्रेनी संसद ने उसको घंसा मारा। यूक्रेन राजनीतिक सलाहकार जेसन जे स्मार्ट ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि अंकारा में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन सम्मेलन के दौरान रूस के प्रतिनिधी ने एक सांसद के हाथ से देश का झंडा छीन लिया। जवाब में सांसद ने रूस प्रतिनिधी के मुंह पर घूंसा मारा। वहीं वीडियो को यूक्रेनी संसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।
क्या है ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन ?
ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन का उद्देश्य ब्लैक सी क्षेत्र के देशों के बीच आर्थिक और तकनीक सहयोग में वृद्धि लाना है। इसका मुख्यालय तुर्की के इस्तांबुल में स्थित है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी।
व्लादिमिर पुतिन पर ड्रोन हमले की कोशिश
बता दें कि 3 मई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की कोशिश की गई थी। रूस ने इसका आरोप यूक्रेन पर लगाया था। ब्लूमबर्ग के मुताबिक रूस ने कहा था कि वह इस हमले को एक योजनाबद्ध आतंकवादी हमला और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हत्या का मानता है।
यह भी पढ़ें- रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन ने की पुतिन को जान से मारने की कोशिश, ड्रोन से किया हमला