किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान टला बड़ा हादसा, लोगों की भीड़ में घुसा घोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक जुलूस के दौरान एक सैनिक का घोड़ा नियंत्रण खो बैठा और लोगों की भीड़ में घुस गया।

लंदन:  इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक जुलूस के दौरान एक सैनिक का घोड़ा नियंत्रण खो बैठा और लोगों की भीड़ में घुस गया। यह घटना किंग चार्ल्स III (King Charles III) के वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) से बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) वापस जाने के कुछ मिनट बाद हुई। न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस दौरान घोड़ा चार्ल्स और क्वीन कैमिला को ले जा रहे गोल्ड स्टेट कोच (Gold State Coach ) के ठीक पीछे राजा के शाही घराने के घुड़सवार सदस्य से टकराते-टकराते बचा।

फुटेज में देखा जा सकता है कि घोड़ा पास में लगे लोहे के बैरिकेड से टकराकर भीड़ में जा घुसा, जिससे मेटल बैरियर गिर जाता है और लोग डर कर घोड़े का रास्ते से हट जाते हैं। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Latest Videos

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद सतर्क सैन्यकर्मी घटना स्थल पर स्ट्रेचर लेकर पहुंचे। सौभाग्य से किसी को इतनी गंभीर चोट नहीं आई कि उसे को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़े। रिपोर्ट के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, उस समय लोग घोड़े के ठीक पीछे खड़े थे। हालांकि, वह समय पर रास्ते से हटने में सफल रहे और किसी को चोट नहीं आई।

 

 

चार्ल्स III के राज्याभिषेक के गवाह बने 2200 लोग

इस बीच, चार्ल्स III को शनिवार को राज्याभिषेक के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम और 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के सम्राट का ताज पहनाया गया। समारोह में दुनियाभर के लगभग 2200 लोगों ने भाग लिया। इनमें 100 से ज्यादा लोगों के राज्य और सरकार प्रमुख शामिल थे।

दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के उत्तराधिकारी बने चार्ल्स

बता दें कि 74 वर्षीय चार्ल्स नेअपनी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के उत्तराधिकारी के रूप में यूके के किंग बने।राज्याभिषेक के दौरान महाराजा चार्ल्स और उनकी पत्नी महारानी कैमिला अलग-अलग क्षणों में ‘सेंट एडवर्ड्स चेयर’, ‘चेयर्स ऑफ स्टेट’ और ‘थ्रोन चेयर्स’ पर बैठे।

यह भी पढ़ें- King Charles III Coronation: किंग चार्ल्स III की ताजपोशी, दुनियाभर के 2 हजार से अधिक मेहमान बने साक्षी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025