पड़ोसी के कुत्ते ने किया हमला, महिला को मिला 10 लाख का मुआवजा

शंघाई में एक महिला को कुत्ते के हमले के बाद गर्भपात का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को मुआवजे के तौर पर 90,000 युआन (लगभग 10 लाख रुपये) देने का आदेश दिया है।

कुत्ते के हमले के बाद गर्भपात का शिकार हुई महिला को मुआवजा देने का आदेश कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को दिया है. मुआवजे के तौर पर 90,000 युआन (10,62,243 रुपये) देने का आदेश कोर्ट ने दिया है. शंघाई में एक कुत्ते के मालिक को अपने पालतू कुत्ते की वजह से यह कीमत चुकानी पड़ी है. शंघाई की रहने वाली 41 वर्षीय यान नामक महिला कुत्ते को देखकर डर गई थी. अत्यधिक डर के कारण उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा और उनका गर्भपात हो गया, ऐसा यान ने कोर्ट में दलील दी. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे न होने के कारण लंबे इंतजार के बाद तीन साल तक आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद यान गर्भवती हुई थी. लेकिन, दुर्भाग्य से गर्भावस्था के दौरान ही उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया. बच्चे को खोने के समय यान 15 हफ्ते की गर्भवती थीं. कूरियर स्टेशन से एक पार्सल लेने के लिए अपने रेजिडेंशियल कम्युनिटी एरिया से गुजरते समय पड़ोसी का गोल्डन रिट्रीवर अचानक यान पर हमला करने के लिए दौड़ा. 

Latest Videos

 

गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का कुत्ता यान पर कूद पड़ा. अचानक हुए हमले से डरकर यान पीछे हट गईं और गिर गईं, जिससे उनकी पीठ में चोट लग गई. यान ने कोर्ट को बताया कि गिरने के बाद किसी तरह उठीं और कुत्ते से बचने के लिए भागीं, तभी उन्हें पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचीं, लेकिन तब तक उनका गर्भपात हो चुका था. 

 

यान ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बरसों के इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें जो बच्चा मिला था, उसे देख भी नहीं पाईं और उसे खो देने से उनकी जिंदगी की खुशी छिन गई है. उन्होंने कहा कि वह इस समय अकथनीय पीड़ा से गुजर रही हैं. यान ने खुद कुत्ते के मालिक ली के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद कोर्ट ने कुत्ते के मालिक ली को आदेश दिया कि वह यान को कुत्ते के हमले से हुए शारीरिक और मानसिक नुकसान के लिए 90,000 युआन का भुगतान करे.

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी