
कुत्ते के हमले के बाद गर्भपात का शिकार हुई महिला को मुआवजा देने का आदेश कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को दिया है. मुआवजे के तौर पर 90,000 युआन (10,62,243 रुपये) देने का आदेश कोर्ट ने दिया है. शंघाई में एक कुत्ते के मालिक को अपने पालतू कुत्ते की वजह से यह कीमत चुकानी पड़ी है. शंघाई की रहने वाली 41 वर्षीय यान नामक महिला कुत्ते को देखकर डर गई थी. अत्यधिक डर के कारण उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा और उनका गर्भपात हो गया, ऐसा यान ने कोर्ट में दलील दी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे न होने के कारण लंबे इंतजार के बाद तीन साल तक आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद यान गर्भवती हुई थी. लेकिन, दुर्भाग्य से गर्भावस्था के दौरान ही उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया. बच्चे को खोने के समय यान 15 हफ्ते की गर्भवती थीं. कूरियर स्टेशन से एक पार्सल लेने के लिए अपने रेजिडेंशियल कम्युनिटी एरिया से गुजरते समय पड़ोसी का गोल्डन रिट्रीवर अचानक यान पर हमला करने के लिए दौड़ा.
गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का कुत्ता यान पर कूद पड़ा. अचानक हुए हमले से डरकर यान पीछे हट गईं और गिर गईं, जिससे उनकी पीठ में चोट लग गई. यान ने कोर्ट को बताया कि गिरने के बाद किसी तरह उठीं और कुत्ते से बचने के लिए भागीं, तभी उन्हें पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचीं, लेकिन तब तक उनका गर्भपात हो चुका था.
यान ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बरसों के इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें जो बच्चा मिला था, उसे देख भी नहीं पाईं और उसे खो देने से उनकी जिंदगी की खुशी छिन गई है. उन्होंने कहा कि वह इस समय अकथनीय पीड़ा से गुजर रही हैं. यान ने खुद कुत्ते के मालिक ली के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद कोर्ट ने कुत्ते के मालिक ली को आदेश दिया कि वह यान को कुत्ते के हमले से हुए शारीरिक और मानसिक नुकसान के लिए 90,000 युआन का भुगतान करे.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।