कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती मां की करवाई गई इमेर्जेंसी डिलिवरी, पैदा हुई 3 किलो की बच्ची

ये डिलिवरी इसलिए जल्दी करवाई गई ताकि बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित न हो। शुक्रवार और रविवार को बच्चे की जांच की गई तो उसमें कोरोना वायरस के लिए के कोई लक्षण नहीं थे सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई जिससे मां काफी खुश है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 12:58 PM IST / Updated: Feb 07 2020, 04:19 PM IST

बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित एक महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। नॉवेल कोरोनोवायरस (2019-nCoV) निमोनिया से पीड़ित गर्भवती महिला ने पूर्वोत्तर चीन के हेइलाजियांग प्रांत में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

महिला अपनी प्रे्गनेंसी के 38 वें हफ्ते में थी जब उसे 37.3 डिग्री बुखार हो गया था। गुरुवार को महिला में कोरोनोवायरस के लिए लक्षण नजर आए जिसके बाद जांच की गई तो रिजल्ट पॉजिटिव आया।

सिजेरियन डिलिवरी करवाई

डॉक्टरों ने उसे सिजेरियन डिलिवरी देने का फैसला किया, जिसके माध्यम से उसी दिन लगभग 3 किलो वजन वाली लड़की का जन्म हुआ। ये डिलिवरी इसलिए जल्दी करवाई गई ताकि बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित न हो। शुक्रवार और रविवार को बच्चे की जांच की गई तो उसमें कोरोना वायरस के लिए के कोई लक्षण नहीं थे सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई जिससे मां काफी खुश है। 

मां और बच्चा दोनों साथ

हार्बिन शहर के नंबर 6 अस्पताल के उपाध्यक्ष ने बताया कि, रविवार तक मां के शरीर का तापमान सामान्य हो गया था। मां और बच्चा दोनों साथ में हैं, उनकी देखभाल और उपचार के लिए दो विशेष डॉक्टरों की टीम मौजूद है। हालांकि अस्पताल ने मां और बच्चे के नाम और उम्र को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की। 

Share this article
click me!