गलत पते पर पहुंची महिला को शख्स ने गोलियों से भूना, दोस्त का घर कर रही था तलाश

अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को एक 20 वर्षीय महिला को एक व्यक्ति ने उस समय गोली मार दी जब वह गलत पते पर पहुंच गई।

Danish Musheer | Published : Apr 19, 2023 8:21 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को एक 20 वर्षीय महिला को एक व्यक्ति ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ गलत पते पर पहुंच गई थीं। मृतक का नाम कायलिन गिलिस बताया जा रहा है। पुलिस का कहना कि मृतक कायलिन हेब्रोन शहर में अपने दोस्त से मिलने जा रही थी और गलती से केविन मोनाहन के एड्रेस पर पहुंच गई। इसके बाद जैसे ही वह कार को वापस मोड़ने लगी तभी 65 वर्षीय मोनाहन ने उन पर गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी जेफरी मर्फी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कायलिन हेब्रोन में अपने एक दोस्त के घर की तलाश कर रही थीं। तभी उन पर हमला हो गया। मर्फी ने कहा कि यह काफी दुखद है कि एक महिला जो एक दोस्त के घर की तलाश कर रही थी और उसकी इस तरह हत्या कर दी गई।

गलती से पहुंचे दूसरी जगह

मर्फी ने बताया कि कार में सवार लोग गलती से वर्मोंट राज्य लाइन के पास अल्बानी के उत्तर-पूर्व में सलेम के पड़ोसी शहर में चले गए थे। हमले के बाद केलियन के दोस्तों ने इमरजेंसी सर्विस को बुलाया। जब तक रेस्पोंडेंट उन तक पहुंचता, उनकी मौत हो चुकी थी।

दोस्तों ने नहीं की बात

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गिलिस के चचेरे भाई हेली यूस्टिस ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि वह अभी बहुत छोटी थी और उनके पास जीने के लिए काफी कुछ था। उनका एक बॉय फ्रेंड था। वह उससे बहुत प्यार करती थी। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि वह अभी कैसा महसूस कर रहा है। गिलिस से उसका परिवार बहुत प्यार करता था। मर्फी ने बताया कि घटना के बाद उनके दोस्तों ने इस बारे में कोई बातचीत नहीं की।

आरोपी को दबोचा

मर्फी ने कहा कि जब शूटिंग की जांच करने के लिए अधिकारी मोनाहन के घर पहुंचे, तो उन्होंने बाहर आने से इनकार कर दिया। शेरिफ के अनुसार हिरासत में लिए जाने से पहले अधिकारियों ने 911 डिस्पैचर के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से करीब एक घंटे तक उनसे बात की।

ढीले हैं बंदूक खरीदने के नियम

इस हत्या के बाद एक बार फिर अमेरिका में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि अमेरिका में बंदूक खरीदने के लिए, जो नियम हैं वह काफी सरल हैं। यह ही कारण हैं कि वहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर 100 में से लगभग 88 लोगों के पास बंदूक है।

इस साल 140 फायरिंग की घटनाएं

2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 63 हजार लाइसेंस गन डीलर थे, जिन्होंने उस साल अमेरिकी नागरिकों को 83 हजार करोड़ रुपये की बंदूकें बेची थीं। आपको जानकर हैरान होगी कि देश में इस साल अब तक फायरिंग की कुल 140 घटनाएं हो चुकी हैं।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk