अब 800 Mn. डॉलर के कर्ज से पाकिस्तान में दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, होगा लोगों का आर्थिक विकास

Published : Jun 29, 2021, 03:51 PM ISTUpdated : Jun 29, 2021, 04:19 PM IST
अब 800 Mn. डॉलर के कर्ज से पाकिस्तान में दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, होगा लोगों का आर्थिक विकास

सार

आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को फिर से वर्ल्ड बैंक के आगे हाथ फैलाने पड़े हैं। वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान में बिजली परियोजनाओं और लोगों के आर्थिक विकास को गति देने के लिए 800 मिलियन डॉलर का कर्ज मंजूर किया है।

इस्लामाबाद. विश्व बैंक ने पाकिस्तान में बिजली कार्यक्रमों और लोगों के आर्थिक विकास के लिए 800 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने मंगलवार को पाकिस्तान में किफायती और स्वच्छ ऊर्जा कार्यक्रम Affordable and Clean Energy (PACE) और दूसरी सुरक्षित मानव निवेश Securing Human Investments to Foster Transformation (SHIFT II) के लिए यह कर्ज मंजूद किया है। इसमें दोनों कार्यक्रमों के लिए 400-400 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया गया है।

पाकिस्तान में बिजली व्यवस्था की खराब हालत है
पाकिस्तान में बिजली वितरण व्यवस्था ठीक नहीं है। इस कर्ज से बिजली क्षेत्र में सुधार होगा। वहीं, उपभोक्ताओं को सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। इस कर्ज के जरिये पाकिस्तान निजी क्षेत्र की भागीदारी से बिजली उत्पादन में सुधार कर पाएगा। साथ ही वितरण भी ठीक हो पाएगा।

मानव पूंजी निवेश को बढ़ावा

SHIFT II कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक की टास्क टीम की लीडर तज़ीन फ़सीह ने कहा कि इससे कोरोना संकट में उबरने से मदद मिलेगी। बता दें कि SHIFT II बाल सुधार, टीकाकरण और गुणवत्ता वाले प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के स्थायी वित्तपोषण के लिए बजट की विश्वसनीयता बढ़ाता है।  यह कोविड के चलते स्कूल नहीं आ रहे बच्चों के विकास में भी मददगार साबित होता है।

पाकिस्तान के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर नाजी बेन्हासिन ने कहा कि पेस और शिफ्ट को रेखांकित करने वाले सुधार स्थायी निवेश की सुविधा में योगदान कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए कल्याणकारी लाभ पैदा कर सकते हैं, जिनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?