बता दें कि 13 जनवरी को वाराणसी से गंगा विलास 'नदी के सफर' पर निकला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बटन दबाकर इसे रवाना किया था।
बरिसाल नदी बंदरगाह में बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण (BIWTA) के उप निदेशक अब्दुर रज्जाक ने कहा कि जहाज पर ज्यादातर स्विस मूल के पर्यटकों ने बरिसाल शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने ऑक्सफोर्ड मिशन चर्च और झलकाकाठी-बरिसाल सीमा पर भीमरूली में अमरूद के फ्लोटिंग मार्केट का दौरा किया।
इस यात्रा में पर्यटक 3,200 किमी की दूरी तय करते हुए 27 नदियों के किनारे 50 स्थलों का भ्रमण करेंगे। जहाज अपनी 51 दिनों की यात्रा के तहत कुरीग्राम में चिलमारी बंदरगाह के माध्यम से भारत में धुबरी में प्रवेश करेगा। यात्रा असम के डिब्रूगढ़ में समाप्त होगी।