यूक्रेन में VVIP सवार हेलिकॉप्टर रिहायसी बिल्डिंग से टकराकर क्रैश, 16 से ज्यादा मौत, 3 बड़े मंत्री भी शामिल

कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि इस हादसे के वक्त बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 22 लोग घायल हैं, जिनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं।

कीव : यूक्रेन की राजधानी कीव (kyiv) के पास बिल्डिंग से टकराकर एक हेलिकॉप्टर क्रैश (ukraine aircraft crashes) हो गया है। इस हादसे में कुल 16 लोगों की मौत हुई है, जिसमें यूक्रेन के गृहमंत्री समेत 3 मंत्री शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा एक रिहाइशी इलाके में हुआ है, जहां कई बड़ी बिल्डिंग हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है।

3 VVIP की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर यानी गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी जान चली गई है। यह हादसा राजधानी कीव के पास ब्रोवेरी शहर में हुआ है। पुलिस हेड इहोर क्लेमेंको की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में यूक्रेन सरकार के जिन 3 मंत्रियों की मौत हुई है। उनमें गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं। 42 साल के डेनिस मोनास्टिर्स्की साल 2021 में ही यूक्रेन के आंतरिक मंत्री बने थे।

Latest Videos

स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था हेलिकॉप्टर
कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि इस हादसे के वक्त बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 22 लोग घायल हैं, जिनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था। यह हादसा कैसे हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी चीफ किरिलो टिमोशेंको की तरफ से सोशल मीडिया पर बताया गया है कि सरकार हादसे में मरने वालों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें
माधवराज सिंधिया से लेकर CDS बिपिन रावत तक.. विमान हादसों में जान गंवा चुके हैं ये 10 दिग्गज

नेपाल विमान हादसे से पहले एयर होस्टेस का आखिरी वीडियो हुआ वायरल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina