Living Islands Policy: आईलैंड पर रहकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें- साथ में मिलेंगे 70 लाख रुपए, जानें क्या हैं नियम और शर्तें?

क्या आपने कभी कल्पना की है कि किसी खूबसूरत आइलैंड पर रहने के लिए आपको पैसे भी मिलेंगे। नहीं सोचा है तो अब सोचना शुरू कर दीजिए क्योंकि ऐसी भी एक देश है जो आइलैंड पर रहने के लिए पैसे ऑफर कर रहा है।

Manoj Kumar | Published : Jun 17, 2023 10:31 AM IST

Living Islands Policy. दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जो आइलैंड पर बसने के लिए पैसे देने का ऑफर दे रहे है। वह भी हजार, दो हजार नहीं बल्कि पूरे 70 लाख रुपए मिलेंगे। यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन सच है। आइए जानते हैं कि कौन सा वह देश है जो आइलैंड पर बसने के लिए 70 लाख रुपए का ऑफर दे रहा है।

क्या आयरलैंड की ऑवर लिविंग आइलैंड्स पॉलिसी

आयरलैंड की सरकार ने देश के सुदूर इलाकों में आइलैंड पर बसने के लिए एक पॉलिसी लेकर आई है, इसे ऑवर लिविंग आइलैंड्स पॉलिसी नाम दिया गया है। आयरलैंड की सरकार 1 जुलाई से घनी आबादी से दूर स्थित रिमोट आइलैंड्स पर रहने के बदले आम लोगों को 70 लाख रुपए बतौर मुआवजा देगी। जो लोग शहर की भागदौड़ से उब चुके हैं और शांत प्राकृतिक जगह पर ग्रामीण परिवेश में रहना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह पॉलिसी बेहद कारगर है।

कुल 23 आइलैंड्स को पॉलिसी के लिए चुना गया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयरिश सरकार ने ऐसे ही कुल 23 आइलैंड्स को सेलेक्ट किया है। इनमें से ज्यादातर आइलैंड घनी आबादी से काफी दूर हैं। यह पहाड़ों, नदियों और जंगलों में स्थित हैं। यहां पर बसने की ख्वाहिश रखने वालों को आयरलैंड की सरकार घर, जमीन, फसल उगाने और कोई भी व्यापार आदि करने के लिए लाखों रुपए दे रही है। ऐसी जगहों पर रहने के लिए बाकायदा आवेदन करना पड़ेगा।

क्यों इस तरह का ऑफर दे रही है सरकार

रिपोर्ट्स बताती हैं आयरलैंड में ज्यादातर लोग आइलैंड्स को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं जिसकी वजह से ग्रामीण आबादी कम हो गई है और गांव के गांव सुनसान पड़ गए हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि लोग ग्रामीण इलाकों में बसें और आबादी बढ़ाएं ताकि आइलैंड्स को फिर से गुलजार बनाया जा सके।

क्या है आईलैंड्स पर रहने की शर्तें

आयरलैंड सरकार की शर्त रहेगी कि आइलैंड्स पर बसने के लिए आपको 1993 से पहले बनी कोई भी प्रॉपर्टी खरीदनी होगी। सरकार जो पैसा देगी उसका उपयोग घर के रिनोवेशन में करना होगा। हालांकि विदेशी लोगों के लिए यह ऑफर नहीं है। सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बल्कि स्पेन, मॉरिशस, ग्रीस, क्रोएशिया, इटली और चिली जैसे देश भी इस तरह का ऑफर देते हैं।

यह भी पढ़ें

Uganda Terror Attack: ISIS आतंकियों ने स्कूल हॉस्टल में लगाई आग, 26 लोगों की हत्या- 6 स्टूडे्ट्स को किडनैप किया

Share this article
click me!