Living Islands Policy: आईलैंड पर रहकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें- साथ में मिलेंगे 70 लाख रुपए, जानें क्या हैं नियम और शर्तें?

Published : Jun 17, 2023, 04:01 PM IST
islands offer

सार

क्या आपने कभी कल्पना की है कि किसी खूबसूरत आइलैंड पर रहने के लिए आपको पैसे भी मिलेंगे। नहीं सोचा है तो अब सोचना शुरू कर दीजिए क्योंकि ऐसी भी एक देश है जो आइलैंड पर रहने के लिए पैसे ऑफर कर रहा है।

Living Islands Policy. दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जो आइलैंड पर बसने के लिए पैसे देने का ऑफर दे रहे है। वह भी हजार, दो हजार नहीं बल्कि पूरे 70 लाख रुपए मिलेंगे। यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन सच है। आइए जानते हैं कि कौन सा वह देश है जो आइलैंड पर बसने के लिए 70 लाख रुपए का ऑफर दे रहा है।

क्या आयरलैंड की ऑवर लिविंग आइलैंड्स पॉलिसी

आयरलैंड की सरकार ने देश के सुदूर इलाकों में आइलैंड पर बसने के लिए एक पॉलिसी लेकर आई है, इसे ऑवर लिविंग आइलैंड्स पॉलिसी नाम दिया गया है। आयरलैंड की सरकार 1 जुलाई से घनी आबादी से दूर स्थित रिमोट आइलैंड्स पर रहने के बदले आम लोगों को 70 लाख रुपए बतौर मुआवजा देगी। जो लोग शहर की भागदौड़ से उब चुके हैं और शांत प्राकृतिक जगह पर ग्रामीण परिवेश में रहना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह पॉलिसी बेहद कारगर है।

कुल 23 आइलैंड्स को पॉलिसी के लिए चुना गया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयरिश सरकार ने ऐसे ही कुल 23 आइलैंड्स को सेलेक्ट किया है। इनमें से ज्यादातर आइलैंड घनी आबादी से काफी दूर हैं। यह पहाड़ों, नदियों और जंगलों में स्थित हैं। यहां पर बसने की ख्वाहिश रखने वालों को आयरलैंड की सरकार घर, जमीन, फसल उगाने और कोई भी व्यापार आदि करने के लिए लाखों रुपए दे रही है। ऐसी जगहों पर रहने के लिए बाकायदा आवेदन करना पड़ेगा।

क्यों इस तरह का ऑफर दे रही है सरकार

रिपोर्ट्स बताती हैं आयरलैंड में ज्यादातर लोग आइलैंड्स को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं जिसकी वजह से ग्रामीण आबादी कम हो गई है और गांव के गांव सुनसान पड़ गए हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि लोग ग्रामीण इलाकों में बसें और आबादी बढ़ाएं ताकि आइलैंड्स को फिर से गुलजार बनाया जा सके।

क्या है आईलैंड्स पर रहने की शर्तें

आयरलैंड सरकार की शर्त रहेगी कि आइलैंड्स पर बसने के लिए आपको 1993 से पहले बनी कोई भी प्रॉपर्टी खरीदनी होगी। सरकार जो पैसा देगी उसका उपयोग घर के रिनोवेशन में करना होगा। हालांकि विदेशी लोगों के लिए यह ऑफर नहीं है। सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बल्कि स्पेन, मॉरिशस, ग्रीस, क्रोएशिया, इटली और चिली जैसे देश भी इस तरह का ऑफर देते हैं।

यह भी पढ़ें

Uganda Terror Attack: ISIS आतंकियों ने स्कूल हॉस्टल में लगाई आग, 26 लोगों की हत्या- 6 स्टूडे्ट्स को किडनैप किया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!