इस पाकिस्तानी फोटोग्राफर को एक्स-हसबैंड ने कर दिया शूट, कुछ दिन पहले टिकटॉक पर लिखा था-लोग क्या कहेंगे?

सोशल मीडिया की चर्चित पर्सनॉलिटी पाकिस्तानी-अमेरिकी पेशेवर फोटोग्राफर सानिया खान को पूर्व पति राहील अहमद ने सोमवार को शिकागो में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों के बीच डिवोर्स की प्रोसेस चल रही थी। 

वर्ल्ड न्यूज. पाकिस्तानी-अमेरिकी पेशेवर फोटोग्राफर सानिया खान(Pakistani-American photographer Sania Khan) के पूर्व पति राहील अहमद ने सोमवार को शिकागो में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सानिया शिकागो में ही रहती थीं। घटना से कुछ समय पहले सानिया खान ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया था कि एक दक्षिण एशियाई महिला के रूप में तलाक लेना कितना मुश्किल था। आपको मिलने वाले इमोशनल सपोर्ट की कमी, किसी के साथ रहने का दबाव क्योंकि- लोग क्या कहेंगे? इससे महिलाएं उस शादी से भी नहीं निकल पाती हैं, जो उन्हे शुरू में ही छोड़ देनी चाहिए थीं। सानिया खान की हत्या का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

दोनों के बीच डिवोर्स की प्रोसेस चल रही थी
शिकागो सन-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर को हुई, जब पुलिस को राहील खान की मिसिंग होने की सूचना दी गई थी। राहील जॉर्जिया के उत्तरी फुल्टन काउंटी में स्थित एक अमेरिकी शहर अल्फारेटा में रहता था। इसके बाद पुलिस  29 वर्षीय सानिया खान के कोंडोमिनियम(फ्लैट या आवास) पहुंची थी। जब पुलिस अधिकारियों ने दरवाजे पर दस्तक दी, तभी उन्हें किसी एक गोली चलने के साथ किसी की चीख सुनाई पड़ी। जब पुलिस अंदर पहुंची, तो देखा कि सानिया की लाश पड़ी थी। उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली का घाव था। चेहरा खून से सना हुआ था। इस बीच अहमद राहील को बेडरूम में पड़ा पाया गया। उनके सिर में भी गोली का घाव था। हाथ मे 9 मिमी की ग्लॉक हैंडगन(Glock पॉलिमर-फ़्रेम्ड का एक ब्रांड है) थी। पास में एक सुसाइड नोट पड़ा था। राहील की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। दोनों के बीच डिवोर्स की प्रोसेस चल रही थी। खान के दोस्तों के मुताबिक, हालांकि डिवोर्स को मई में फाइनल कर दिया गया था। राहील जार्जिया में रहता था। हालांकि वो यह निकाह बचाने की कोशिश कर रहा था।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर उनके डिवोर्स की भी चर्चा हो रही थी
सानिया खान ने डिवोर्स के साथ चल रहे अपने जिंदगी के संघर्ष को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसे लेकर उन्हें सहानुभूति मिल रही थी। सानिया ने अपनी वेबसाइट पर अपनी जर्नी और फोटोग्राफी के प्रति जुनून को उजागर करते हुए लिखा था कि उनके जीवन की शुरुआत उसी दिन से हुई, जब अपना पहला डीएसआरएल खरीदा था। खान ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था कि वो "कैमरे के सामने लोगों को खुद से और एक-दूसरे के प्यार में पड़ने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें
इंटेलिजेंस ने 10 बार अलर्ट किया कि छात्रा की सुसाइड के बाद हिंसा हो सकती है, पर तमिलनाडु पुलिस नहीं जागी
वरमाला के समय साली से टकराई जीजा की नजर, सुहागरात पर भी उसके सपने देखता रहा-2 महीने भी ना हुआ सब्र
रहस्यमयी love story: बेटी बोली-खुदा के लिए मुझे बख्श दो, अब्बू ने कुरान सिर पर रखकर खा रखी है एक बड़ी कसम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh