जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया है और कहा है कि वह ही इस युद्ध को रुकवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने युद्ध के बीच दोनों देशों का दौरा भी किया था।

रूस और यूक्रेन युद्ध को ढाई साल से अधिक का समय गुजर चुका है। इस बीच एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। वहीं इस दौरान जेलेंस्की आने वाली कड़ाके की ठंड को लेकर भी परेशान नजर आएं। उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और ऐसे में सैनिकों के लिए युद्ध लड़ना एक बड़ी चुनौती होगी। यह चिंता दोनों ही देशों के सैनिकों के लिए जाहिर की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के बीच ही दोनों देशों का दौरा किया था। इसी के साथ उन्होंने शांति की अपील भी की थी। 
 

02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो02:07क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाक में जयशंकर से क्या हुई बात