हद है यार! चिड़ियाघर का कर्मचारी जानवरों का खाना चुराते पकड़ा गया

जापान के तेनोजी चिड़ियाघर में एक कर्मचारी को जानवरों का खाना चुराकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने इस घटना पर निराशा जताई है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जापान के एक मृगशाला में जानवरों का खाना चुराकर उसे निजी इस्तेमाल और बेचने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना पश्चिमी जापान के ओसाका प्रान्त के तेनोजी चिड़ियाघर की है. जानवरों के खाने के भंडार से लगातार फल और सब्जियां गायब होने के बाद की गई जांच में पता चला कि इस चोरी के पीछे चिड़ियाघर का ही एक कर्मचारी है.

पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति, पशु देखभाल और प्रजनन प्रदर्शन विभाग में काम करने वाला एक ज़ूकीपर था. उसने अपने देखरेख में रहने वाले बंदरों और चिंपैंजी का खाना चुराकर बेचा था.

Latest Videos

चिड़ियाघर के उप निदेशक कियोशी यासुफुकु ने कहा कि ज़ूकीपर के इस कृत्य से उन्हें बहुत निराशा हुई है. उन्होंने लोगों के विश्वास को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

ओसाका के मध्य में स्थित तेनोजी चिड़ियाघर में लगभग 170 प्रजातियों के हज़ार जानवर हैं. ज़ूकीपर के इस कृत्य पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं.

कुछ लोगों ने ज़ूकीपर की निंदा की, जबकि कुछ ने उसके प्रति सहानुभूति जताई. कई लोगों ने कहा कि चिड़ियाघर अपने कर्मचारियों को उचित वेतन नहीं देता, जिसके कारण लोग इस तरह के काम करने पर मजबूर होते हैं.

(चित्र प्रतीकात्मक है)

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी