सार
Bhojpuri Chumma Le LeKe Song : भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का नया गाना चु्म्मा ले लेके रिलीज़ होने के साथ ही वायरल हो चुका है। इसमें दोनों की हॉट कैमेस्ट्री ने फैंस को क्रेज़ी बना दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Chumma Le LeKe Song : भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और पावर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ( Pradeep Pandey Chintu) की नज़दीकियां बढ़ रही हैं। इस समय दोनों कई प्रोजेक्ट में विज़ी हैं। मीडिया में ये भी चर्चाएं हैं कि दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। वहीं इस बीच दोनों का एक रोमांटिक सांग रिलीज़ हुआ है। इसमें दोनों की हॉट कैमेस्ट्री दिखाई दी है।
‘चुम्मा ले लेके’ में दिखाई अदाएं
चिंटू और काजल का रोमांस से भरपूर गाना ‘चुम्मा ले लेके’ (Chumma Le LeKe) Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है। इस वीडियो को अब तक 595,433 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं तकरीबन 6 हज़ार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
काजल और चिंटू एक कमरे में हैं मौजूद
काजल और चिंटू एक कमरे में मौजूद हैं, एकांत में होने का पूरा फायदा उठाते दिख रहे हैं। घर में फिल्माए गए गाने पर सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स के साथ रोमांटिक अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं। वीडियो सांगबेहद रोमांटिकहै। दोनों के रोमांस ने सावन में आग लगाने वाली फील पैदा की है। यूट्यूब पर इस गाने को तारीफ मिल ही रही है, वही एक्टर और एक्ट्रेस की अदाओं पर भी लाइक कॉमेन्ट किए जा रहे हैं।
ट्रेलर पहले ही मचा चुका है धमाल
भोजपुरी सांग ‘चुम्मा ले लेके’ ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satavela) फिल्म का है। काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू इसमें मुख्य किरादर अदा कर रहे हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है।
काजल राघवानी ‘संघर्ष 2’ से हुईं आउट
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। शायद यही वजह है कि काजल ‘संघर्ष’ 2 (Sangharsh2) से बाहर हो गई हैं। इसके पहले पार्ट में उनका अहम रोल था। उनकी जगह साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस मेघाश्री को लिया गया है। इस फिल्म में सबा खान और माही श्रीवास्तव भी नज़र आएंगी।
और पढ़ें...
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह