सार

मोनालिसा इसमें बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, उन्होंने अपने दोस्तों को चैलेंज को स्वीकार करते हुए बड़े मियां छोटे मियां के गाने जो कि गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था, इस सांग 'किसी डिस्को में जाएं' पर एक स्थान पर खड़े होकर, बिना किसी फेस एक्सप्रेशन के गाना था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, bhojpuri actress Monalisa again showed sexy dance moves : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा चैलेंज एक्ससेप्ट के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्हें एक बहुत ही पपी सांग पर बिदाउट एक्सप्रेशन के डांस करना था। इस गाने पर उन्होंने एक जगह ही बहुत सधे हुए अंदाज़ में हल्के-फुल्के डांस मूव्स दिखाए हैं। इस डांस को परफॉर्म करते समय उन्होंने डीप नेक की यलो और फ्लोरोसेंट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इसमें वो अपनी सुडौल थाई फ्लान्ट करती हुई दिख रही हैं।

बड़े मियां-छोटे मियां के गाने पर किया परफॉर्म
मोनालिसा इसमें बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, उन्होंने अपने दोस्तों को चैलेंज को स्वीकार करते हुए बड़े मियां छोटे मियां के गाने जो कि गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था, इस सांग 'किसी डिस्को में जाएं' पर एक स्थान पर खड़े होकर, बिना किसी फेस एक्सप्रेशन के गाना था। गाना की शुरूआत में वे एक ही जगह पर खड़े होकर बहुत ही स्लो स्पीड में डांस मूव्स दिखाती हैं। वहीं जैसे जैसे गाना आगे बढ़ता है, वो अपने मूड में आ जाती हैं। फिर तो मोनालिसा इस पर खुलकर डांस करती हैं।    

 

View post on Instagram
 

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा Awesome
तकरीबन 3 घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 12644 व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। ज्यादातर फॉलोअर्स ने उन्हें Awesome बताया है। दरअसल इस वीडियो में एक्ट्रे्स का बेहद क्यूट अंदाज़ देखने को मिला है। जब वो फुल मूड में आकर डांस करती हैं तो  उनका ये अंदाज़ बेहद कातिलाना होता है। कहीं डिस्को में जाएं, बड़े मियां- छोटे मियां फिल्म का ये गाना बहुत मज़ेदार है, जिस पर मोनालिसा खुद को  कंट्रोल नहीं कर पाईं, वे गाने के आखिर में खुलकर डांस करती दिख रही हैं। इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि मोनालिसा जल्द ही  वेब सीरीज़ धप्पा के जरिए एक अलग रंग में नज़र आएगीं।