सार
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में 24 मार्च से लागू लॉगडाउन के बीच केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आज से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। 51 दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन आज शाम 5.20 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना होगी।
पटना। लॉकडाउन में मिली ढील के बाद भारतीय रेलवे आज से देश के विभिन्न शहरों से राजधानी दिल्ली के लिए स्पेशल यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी पटना के लिए 51 दिनों बाद आज पहली ट्रेन शाम 5.20 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना होगी। 02309 राजेंद्रनगर पटना-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। राजेंद्रनगर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन पटना जंक्शन पर शाम 5.30 में पहुंचेगी, यहां इसका 10 मिनट का स्टापेज हैं। 5.40 में ये ट्रेन पटना से रवाना होगी।
सुबह 7.40 में पहुंचेगी दिल्ली
रेलवे की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार पटना से चलने के बाद यह एसी स्पेशल ट्रेन रात के 10 बजकर 12 मिनट पर दीनदलाय उपाध्यय जंक्शन पर पहुंचगी। जहां से 10.22 में रवाना होगी। इसके बाद प्रयाग राज और कानपुर सेंट्रल होते हुए यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली में सुबह 7.40 मिनट पर पहुंचेगी। दिल्ली से वापसी में इस ट्रेन के नंबर 02310 होगा। 02310 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 5.15 बजे रवाना होगी। रात के 10 बजे यह कानपुर पहुंचेगी, फिर प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए सुबह पांच बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। 05.30 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी।
पांच मिनट में ही सारी सीटें हुई फुल
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 9, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 7 और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 02 कोच होंगे। सोमवार शाम 6 बजे जैसे ही मंगलवार को राजेंन्द्रनगर, पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हुई, शाम 6:05 बजे तक यानी पांच मिनट में सारी सीटें फुल हो गईं। मुंबई, हावड़ा और भुवनेश्वर के लिए 10 मिनट में बुकिंग फुल हो गईं। फर्स्ट और थर्ड एसी प्राथमिकता रहे। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि राजधानी में 18 मई तक सभी सीटें फुल हैं।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन
रेलवे की ओर जारी नियम के अनुसार यात्री को ट्रेन रवाना होने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। जहां थर्मल स्क्रिनिंग के बाद फिट मिले यात्री को ही ट्रेन पर भेजा जाएगा। स्ट्रेशन और ट्रेन में मास्क और आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा। ट्रेनों के लिए करेंट बुकिंग, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग मान्य नहीं होंगा। स्टेशन पर आने के लिए यात्री अपने निजी वाहन का उपयोग कर सकेंगे। स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। कफर्म टिकट की कॉपी अथवा मोबाइल में डिजिटल प्रति होने पर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश मिलेगी।
किराया इस प्रकार हैः
कोच | संपूर्ण क्रांति | स्पेशल ट्रेन |
फर्स्ट एसी | 3185 रुपये | 3660 रुपये |
सेकेंड एसी | 1870 रुपये | 2170 रुपये |
थर्ड एसी | 1305 रुपये | 1535 रुपये |