सार
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं, शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है। आशंका जताई जा रही है कि टीम शिल्पा से मामले में कुछ जरूरी पूछताछ कर सकती है।
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने कुंद्रा को सात दिन और न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की। वहीं, शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है। आशंका जताई जा रही है कि टीम शिल्पा से मामले में कुछ जरूरी पूछताछ कर सकती है। राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी बढ़ाए जाने के ठीक बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने यह एक्शन लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस राज कुंद्रा और शिल्पा को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है।
शिल्पा शेट्टी की भागीदारी सामने नहीं आई
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अधिकतर कंपिनयों में पार्टनर हैं। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने ही अपने बयान में ये कहा था कि इस केस की अब तक जांच में कहीं भी शिल्पा शेट्टी की भागीदारी सामने नहीं आई है। पुलिस की मानें तो क्राइम ब्रांच शिल्पा को पूछताछ के लिए समन जारी नहीं करेगी। लेकिन शुक्रवार को जिस तरह से घटनाक्रम बदले हैं और पुलिस की टीम शिल्पा के घर पहुंची है, इसे देखकर कहा जा सकता है कि कोई बड़ी कार्रवाई होगी।
राज कुंद्रा का आई फोन और लैपटॉप जब्त
बता दें कि पुलिस ने राज कुंद्रा का आई फोन और लैपटॉप भी जब्त किया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। राज कुंद्रा के अलावा उनके बहनोई प्रदीप बश्खी के खिलाफ भी 'लुकआउट' नोटिस जारी हुआ है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रदीप बख्शी भी इस केस में राज कुंद्रा के साथ आरोपी हैं। बख्शी 'हॉटशॉट' ऐप बनाने वाली कंपनी केनरिन के को-ओनर हैं।
पति की बिजनेस पार्टनर है शिल्पा शेट्टी
जांच में पता चला है कि कुंद्रा ने हॉटशॉट ऐप को मेंटेन करने के लिए प्रतिकेश और ईश्वर नाम के दो लोगों को विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पेरोल पर रखा था। केनरिन कंपनी के 'हॉटशॉट' एप को मैनेज करने के लिए राज की कंपनी को हर महीने 3-4 लाख रुपए देने पड़ते थे। बता दें कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है। ऐसा इसलिए है कि शिल्पा अधिकतर बिजनेस में पति राज कुंद्रा की पार्टनर हैं।