सार
सिटी बैंक (Citibank) के एक अधिकारी की गलती से कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन (Revlon) को 3,650 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए थे। कंपनी इस रकम को वापस नहीं कर रही है और यह मामला अब अमेरिका की एक अदालत में है।
बिजनेस डेस्क। बैंकिंग सेक्टर में एक मामूली गलती से भी भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिका के सिटी बैंक (Citibank) के एक अधिकारी की गलती से कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन (Revlon) को 3,650 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए थे। कंपनी इस रकम को वापस नहीं कर रही है और यह मामला अब अमेरिका की एक अदालत में है। इसे बैंकिंग सेक्टर के इतिहास की सबसे बड़ी गलतियों में माना जा रहा है।
क्या कहा कोर्ट ने
जब यह गलती पकड़ में आई और रेवलॉन कंपनी से बैंक ने पैसे मांगे, तब कंपनी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। बैंक काफी कोशिश करने के बावजूद रेवलॉन से पैसे वापस नहीं ले सका, तब यह मामला अमेरिका के एक कोर्ट में गया। कोर्ट ने कहा कि यह बैंक की चूक का मामला है। कोर्ट ने इसे ऐतिहासिक गलती करार दिया।
सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से हुआ यह ट्रांसफर
सिटी बैंक ने अगस्त 2016 में रेवलॉन को 18 लाख डॉलर का लोन दिया था। रेवलॉन ने यह कर्ज एक बड़े ब्रांड को खरीदने के लिए दिया था। इस मामले में सिटी बैंक का कहना है कि सॉफ्टवेयर के आउट ऑफ डेट हो जाने की वजह से ऐसी गलती हुई। यह मामला कोर्ट मे 4 साल से चल रहा है। इस मामले में बैंक को यह लग रहा है कि कहीं उसे 3,650 करोड़ रुपए गंवाने नहीं पड़ें।
कंपनी और बैंक के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
सिटी बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि बैंक कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है। बैंक ने कहा कि हम अमाउंट की रिकवरी की कोशिश करते रहेंगे। वहीं, रेवलॉन ने 1991 के एक मामले का हवाला देते हुए कहा कि अगर बैंक गलती से किसी के अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर करता है, तो इसकी जिम्मेदारी बैंक की होती है। कंपनी ने कहा कि जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया है, उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती।