सार
Go Fashion Listing: गो फैशन का आईपीओ इश्यू प्राइस (Go Fashion IPO Issue Price) से करीब करीब दोगुना चढ़कर लिस्ट हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पर 690 रुपए शेयर 626 रुपए कके प्रीमियम के साथ 1316 रुपए पर लिस्ट हुआ।
बिजनेस डेस्क। Go Fashion Listing से निवेशकों को पहले जबरदस्त फायदा होता हुआ दिखाई दिया। पेटीएम के नुकसान को भुलाते हुए एक बार फिर से निवेशकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और कंपनी ने निवेशकों का पैसा दोगुना करके झोली में डाल दिया। वैसे मौजूदा समय में कंपनी का शेयर प्राइस (Go Fashion Share Price) करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन इश्यू प्राइस से करीब 83 फीसदी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी का शेयर कितने रुपए पर लिस्ट हुआ और मौजूदा समय में कितने रुपए पर कारोबार कर रहा है।
प्रीमियम पर लिस्ट हुआ गो फैशन का आईपीओ
आंकड़ों के अनुसार गो फैशन का आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब करीब दोगुना चढ़कर लिस्ट हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पर 690 रुपए शेयर 626 रुपए के प्रीमियम के साथ 1316 रुपए पर लिस्ट हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान करीब 94.35 फीसदी की तेजी के साथ 1341 रुपए पर चला गया। मौजूदा समय यानी दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस से करीब 5 फीसदी फिसलकर 1253 रुपए पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 620 रुपए के प्रीमियम के साथ 1310 रुपए पर लिस्ट हुआ है। जबकि मौजूदा समय में इश्यू प्राइस से करीब 82 फीसदी तेजी के साथ 1252.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
निवेशकों की जबरदस्त कमाई
अगर बात कमाई की करें तो सेंसेक्स में गो फैशन का शेयर 1341 रुपए के साथ हाई पर था। जबकि निवेशक ने एक शेयर के लिए 690 रुपए खर्च किए थे। वहीं कंपनी ने अपने आईपीओ का लॉट साइज 21 शेयर रखा था। इसका मलब है कि निवेशक ने एक लॉट खरीदने में 14,490 रुपए खर्च करने पड़े और 10 लॉट के लिए 1,44,900 रुपए खर्च किए होंगे। ऐसे में 1341 रुपए के हिसाब से एक लॉट की वैल्यू 28,161 रुपए हो गई। जबकि 10 लॉट की वैल्यू 2,81,610 रुपए हो गई। इसका मतलब है कि एक लॉट पर निवेशकों को 13,671 रुपए का फायदा हुआ। वहीं 10 लॉट पर निवेशकों को 1,36,710 रुपए का फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें:- जैक डोर्सी के एक फैसले से बिटकॉइन के दाम में 2 फीसदी की गिरावट, शिबा इनु में 25 फीसदी का उछाल
पेटीएम के आईपीओ ने किया था निराश
इससे पहले देश का सबसे बड़ा पेटीएम का आईपीओ आया था,जिसने निवेशकों को काफी निराश किया था। दो दिनों में पेटीएम का शेयर इश्यू प्राइस से 40 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1300 रुपए से नीचे आ गया था। उसके बाद निवेशकों को शेयरों में रिकवरी देखने को मिली थी। मौजूदा समय में पेटीएम का शेयर करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ 1700 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1769.10 रुपए के साथ दिन की ऊंचाई पर पहुंच गया था। जबकि आज कंपनी का शेयर सपाट स्तर पर खुला था।
यह भी पढ़ें:- FM Sitharaman ने Crypto Bill 2021 पर किया बड़ा खुलासा, जानिए कब होगा संसद में पेश
उच्चतम स्तर से 1243 अंक टूटा सेंसेक्स
वहीं बात शेयर बाजार की बात करें तो दिन के उच्चतम स्तर से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स उच्चतम स्तर से 1243 अंक टूट चुका है। आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स एक दिन पहले मुकाबले 923.19 अंकों की तेजी के साथ 58184 कारोबार कर रहा था। अगर बात मौजूदा समय की करें तो सेंसेक्स 332 अंकों की गिरावट के साथ 56960 अंकों पर कारोबार कर रहा है।