सार
पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षा भरा सौदा है। निवेश में अक्सर रिस्क होता है। लेकिन इस पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए बेहतर हो सकती है। हर महीने प्रीमियम भरते रहने से आप मेच्योरिटी पर 31 से 35 लाख रुपए पा सकते हैं।
बिजनेस डेस्कः अगर आप भी सुरक्षित निवेश करने का मन बना चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपको सुरक्षित निवेश दे सकती हैं। निवेश के साथ होनेवाले रिस्क फैक्टर को आप इसमें भूल सकते हैं। हर कोई रिस्क नहीं ले सकता है। इसलिए आपको ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जो सिक्योर हो। इसमें आपको जीरो रिस्क पर गारंटी रिटर्न मिलेगा। पॉस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होंगी।
35 लाख रुपये का रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए खास रहेंगी। आपको पोस्ट ऑफिस की 'ग्राम सुरक्षा स्कीम' (Gram Suraksha Scheme) में निवेश करना चाहिए। भारतीय फोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली यह सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है, जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को आपने ले लिया तो आपको हर महीने 1500 रुपया जमा करने होंगे। अगर आपने रेगूलर अपने प्रीमियम को जमा किया तो आपको 31 से 35 लाख रुपए तक रिटर्न मिल सकता है।
ग्राम सुरक्षा स्कीम में ऐसे करें निवेश
- निवेश करनेवाले की उम्र 19 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
- न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक।
- प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक कर सकते हैं।
- प्रीमियम पेमेंट करने के लिए 30 दिन की मिलेगी छूट।
- इस इस स्कीम पर लोन की सुविधा।
- स्कीम लेने के 3 साल बाद कर सकते हैं सरेंडर। ऐसे में नहीं होगा कोई फायदा।
इतना होगा फायदा
अगर कोई 19 साल की उम्र में इस स्कीम में इन्वेस्ट करता है, तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा। ऐसी स्थिति में पॉलिसी लेनेवाले को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। बशर्ते कि आप प्रीमियम को लगातार भरते रहें।
यह भी पढ़ें- EPF Rule Change- 10 प्वाइंट में जानिए कितने इनकम पर देना होगा टैक्स, क्या मिलेगा फायदा