सार

माना जा रहा था कि सरकार की घोषणा से बाजार में रौनक लौटेगी, मगर गुरुवार के कारोबार को देखकर लग रहा कि शायद बाजार ने मोदी सरकार के पैकेज का स्वागत नहीं किया। 

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के भारी-भरकम आर्थिक पैकेज की घोषणा और उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पैकेज के पहले चरण के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बावजूद शेयर बाजार में बड़ी हलचल नहीं दिखी। माना जा रहा था कि सरकार की घोषणा से बाजार में रौनक लौटेगी, मगर गुरुवार के कारोबार को देखकर लग रहा कि शायद बाजार ने मोदी सरकार के पैकेज का स्वागत नहीं किया। 

गुरुवार को खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारत के बाजार में भी कमजोरी दिखी। सेंसेक्स में 886 पॉइंट्स के साथ 31,122.89 के स्तर पर जबकि निफ्टी 233 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 9,150.10 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि एग्री शेयर्स में तेजी देखने को मिली। बैंक, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही। एशियाई बाजारों में भी बिकवाली ही देखने को मिली। 

एचडीएफसी को नुकसान 
गुरुवार को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी टॉप लूजर्स में रहे। इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड में भी गिरावट रही। हीरो मामटोकॉर्प, एलएंडटी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी रही। ऑटो, मेटल और रियल्टी भी कमजोर ही रहे। सालाना आधार पर Escorts को 127.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। 

एग्री शेयरों में अच्छी खरीददारी
राहत पैकेज की वजह से एग्री शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। RCF, GSFC, मद्रास फर्टिलाइजर में उछाल देखने को मिला है। ऐसा वित्तमंत्री की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से रहा। अब देखना है कि वित्त मंत्री की दूसरे चरण की घोषणा के बाद एग्री के शेयर्स का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

मारुति सुजुकी को मुनाफा
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी को मार्च तिमाही में 1,291.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। हालांकि लॉकडाउन से सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 28.1 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले साल इस तिमाही में मुनाफा 21,459.4 करोड़ था जो घटकर 18,198.7करोड़ है।