सार
शेयर बाजार में वैसे तो कई इन्वेस्टर पैसा लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगा शेयर कौन-सा है और इसकी कीमत कितनी होगी। बता दें कि इस शेयर ने पिछले 20 साल में निवेशकों को 8700 गुना रिटर्न दिया है। आखिर क्यों इतना महंगा है ये शेयर?
MRF Stock Price: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को लगता है कि Nestle कंपनी का शेयर सबसे महंगा है, जिसके एक शेयर की कीमत करीब 22000 रुपए है। लेकिन बाजार में सबसे महंगा शेयर भारत की मशहूर टायर कंपनी MRF का है। इस कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे, जिसके बाद शेयर काफी तेजी से भाग रहा है। बता दें कि शुक्रवार को शेयर के भाव 97,500 रुपए के लेवल पर चल रहे हैं। इसमें फिलहाल 2.50% की तेजी देखी जा रही है।
30 साल पहले खरीदे हुए 100 शेयरों की कीमत अब 1 करोड़
बता दें कि 27 अप्रैल 1993 को MRF के एक शेयर की कीमत 11 रुपए थी। यानी उस वक्त जिसने भी इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे, उसकी कीमत तब 1100 रुपए थी। हालांकि, आज शेयर के भाव 95,500 रुपए पर चल रहे हैं। इस लिहाज से 97500*100=97.50 लाख। यानी आपके 1100 रुपए का इन्वेस्टमेंट अब 1 करोड़ रुपए हो चुके हैं।
इस वजह से देखी जा रही शेयर में तेजी
MRF कंपनी ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162% बढ़कर 410 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हुआ है। इसके अलावा कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 5,725 करोड़ रुपए हो गया है।
97,987 MRF का 52 वीक हाई
MRF के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 97,987 रुपए है। वहीं, इसके लो लेवल की बात करें तो 65878 रुपए है। कंपनी के शेयरों में जिस तरह की तेजी देखी जा रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले हफ्ते ये शेयर 1 लाख रुपए के लेवल को भी पार कर सकता है।
20 साल में निवेशकों को दिया 8700 गुना रिटर्न
पिछले 1 महीने की बात करें तो MRF के शेयर ने निवेशकों को करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें कि 20 साल पहले यानी मई, 2003 में इस शेयर की कीमत 1100 रुपए थी। वहीं आज ये 95000 रुपए से ज्यादा पर पहुंच गया है। 20 साल पहले से अब की तुलना करें तो इस शेयर ने करीब 8700 गुना रिटर्न दिया है।
1946 में शुरू हुई MRF कंपनी
बता दें कि MRF टायर निर्माता कंपनी है, जिसका पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है। इसकी शुरुआत 1946 में हुई थी। हालांकि, शुरुआत में कंपनी टॉय बैलून बनाती थी। लेकिन 1960 के बाद से कंपनी ने टायर बनाने शुरू किए। इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्तमान में ये भारत की सबसे बड़ी टायर प्रोड्यूसर कंपनी है। MRF के टायर 75 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं।
ये भी देखें :
TATA ग्रुप की इस कंपनी को हुआ जबर्दस्त मुनाफा, गुरुवार को देखने मिल सकती है शेयर में तेजी