सार

पांच मिनट में 200 करोड़ रुपये कमाने की कहानी! जानिए कैसे भारतीय मूल के ट्रेडर नविंद्र सिंह सराव ने अमेरिकी शेयर बाजार को हिलाकर ये कारनामा किया। 

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट से अच्छा पैसा बनाया जा सकता है, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि एक शख्स ऐसा भी है, जिसने सिर्फ 5 मिनट के अंदर शेयर बाजार से 200 करोड़ रुपए कमाए। जी हां, ये कहानी है नविंद्र सिंह सराव की, जिन्होंने 1 झटके में अमेरिकी शेयर बाजार को हिला दिया था। इस शख्स ने मई, 2010 में अमेरिकी शेयर बाजार को क्रैश कराकर चंद मिनटों में इतनी बड़ी रकम कमाई थी। जानते हैं इनकी पूरी कहानी।

कौन हैं नविंद्र सिंह सराव?

नविंद्र सिंह सराव वेस्ट लंदन में अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे और वहीं से शेयर बाजार में काम करते थे। सराव ने साल 2010 में अमेरिकी शेयर बाजार में गड़बड़ी कर एक झटके में 200 करोड़ रुपए छाप दिए थे। हालांकि, इससे शेयर बाजार क्रैश कर गया। बाद में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने स्पूफिंग के जरिये 50 मिलियन डॉलर का फर्जीवाड़ा किया था।

क्या होती है स्पूफिंग?

स्पूफिंग का मतलब ये है कि शेयर की खरीद-फरोख्त सिर्फ इस मकसद से की जाए कि सौदा होने से पहले ही लेन-देन को कैंसिल दिया जाए। नविंद्र सिंह सराव ने भी इसी के जरिये पैसा छापा था। बता दें कि स्पूफिंग अमेरिका में पूरी तरह से इलीगल है।

नविंद्र ने कैसे एक झटके में कमाई 200 करोड़+ रकम

दरअसल, UK में रहने वाले भारतीय मूल के इस ट्रेडर ने यूएस के हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स को अपने बनाए सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रैप कर लिया। इसके बाद सराव ने मल्टीपल्स लेवल के ऊपर सेल ऑर्डर पलेस किए, लेकिन उन्हें एग्जीक्यूट नहीं किया। जैसे ही ऑर्डर सौदा होने की कंडीशन में पहुंचते वो अपने ऑर्डर को कैंसिल कर देते। इससे हुआ ये कि एक चेन रिएक्शन हुआ और अमेरिका का शेयर बाजार 5 मिनट में 1000 प्वाइंट से ज्यादा नीचे आ गया। इससे अमेरिकी शेयरों को 800 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि मार्केट दोबारा से बाउंस बैक कर गया, लेकिन सराव की फ्यूचर्स में पोजिशन बनी हुई थी, जिससे उन्होंने पलक झपकते 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया।

सराव पर लगे धोखाधड़ी के 22 आरोप

इसके बाद नविंद्र सिंह सराव पर 22 अलग-अलग तरह के आरोप लगे, जिनमें धोखाधड़ी से लेकर स्पूफिंग तक शामिल है। 2015 में सामने आया कि नविंद्र ने बहुत बड़ा स्कैम किया है और उन्हें अमेरिकी कानून के तहत 380 साल की सजा हो सकती है। लेकिन उन्होंने अमेरिकी सरकार की मदद करने का फैसला किया और कहा- मैं इस तरह के फ्रॉड को पकड़ने के लिए आपकी मदद करूंगा। इसके बाद उनकी सजा कम कर दी गई।

ये भी देखें : 

10 रुपए हुआ 28 पैसे वाला शेयर, इस स्टॉक में पैसा लगा चांदी काट रहे लोग