सार

लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 जनवरी से खुलेगा, 15 तक पैसा लगा सकेंगे। 698.06 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ला रही है IPO। 20 जनवरी को BSE, NSE पर होगी लिस्टिंग।

Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO अगले हफ्ते यानी सोमवार 13 जनवरी से ओपन होगा। निवेशक इसमें 15 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 698.06 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को BSE, NSE पर एक साथ होगी।

कितना है प्राइस बैंड

Laxmi Dental IPO का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं इसका लॉट साइज 33 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए मिनिमम 14,124 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयरों के लिए 1,97,736 रुपए का निवेश करना होगा।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ 15 जनवरी को क्लोज होगा। इसके बाद अलॉटमेंट की प्रॉसेस 16 जनवरी को की जाएगी। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 17 जनवरी तक रिफंड आ जाएगा। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 698.06 करोड़ के कुल 1,63,09,766 शेयर जारी करेगी। इनमें 138 करोड़ मूल्य के 32,24,299 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे। वहीं 560.06 करोड़ कीमत के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू का 10% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं, QIB कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत जबकि NII के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है।

क्या करती है कंपनी?

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड की स्थापना जुलाई 2004 में हुई थी, जो डेंटल प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पीडियाट्रिक डेंटल जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड मॉडल पर काम करती है। मतलब डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सबकुछ प्रोवाइड कराती है।

ये भी देखें : 

क्या बजट 2025 में मिलेगी 15 लाख तक की टैक्स छूट? जानें क्या है सरकार का प्लान

बजट 2025: क्या मिलेगी मिडिल क्लास को राहत? वित्त मंत्री से क्या चाहते हैं संगठन?