सार

RBI ने इसी साल पेटीएम पेमेंट बैंक को प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद पेटीएम के फास्टैग और पेटीएम वॉलेट बंद कर गिए गए। इससे कंपनी को तगड़ा झटका लिगा। इसी साल में अब तक कंपनी के शेयर 44 परसेंट तक गिर गए।

बिजनेस डेस्क : पेटीएम-अडानी ग्रुप की डील की खबर झूठी निकली है। Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इन खबरों को सरासर गलत बताया औरकहा कि ऐसी किसी तरह की बातचीत नहीं चल रही है। इससे पहले मंगलवार तक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पेटीएम फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा और गौतम अडानी के बीच अहमदाबाद में मुलाकात हुई है। हालांकि, बुधवार को वन97 कम्युनिकेशंस ने बयान जारी करते हुए इन खबरों (Adani Paytm Deal) को अटकलें बताया। बता दें कि 29 मई को पूरे दिन डील की खबर के बाद पेटीएम के शेयरों ने खूब दौड़ लगाई। 5% की तेजी के साथ शेयर 359.45 रुपए पर बंद हुआ।

पेटीएम पर संकट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसी साल पेटीएम पेमेंट बैंक को प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद पेटीएम के फास्टैग और पेटीएम वॉलेट बंद कर गिए गए। इससे कंपनी को तगड़ा झटका लिगा। इसी साल में अब तक कंपनी के शेयर 44 परसेंट तक गिर गए।

पेटीएम को कितना घाटा

वन 97 कम्युनिकेशंस को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 550 करोड़ रुपए का तगड़ा घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह घाटा 167.5 करोड़ का था, यानी 1 साल में पेटीएम को 228% का घाटा लगा है।

पेटीएम का रेवेन्यू गिरा

संकट के दौर से गुजर रहे पेटीएम के रेवेन्यू में भी गिरावट हुई है। जनवरी-मार्च तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,267 करोड़ था। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,334 करोड़ रहा। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू 3 परसेंट तक गिर गया। बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप बनाया था। इसके 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

इसे भी पढ़ें

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !

 

आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान