सार

RBI ने UPI लाइट वॉलेट से लेनदेन की सीमा बढ़ाकर ₹500 से ₹1,000 कर दी है. वॉलेट की लिमिट भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 की गई है, जिससे बिना इंटरनेट के भी बड़े लेनदेन आसान हो जाएँगे.

यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिए किए जाने वाले लेनदेन की सीमा रिजर्व बैंक ने बढ़ा दी है. अब एक दिन में अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 500 रुपये की जगह 1,000 रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकेंगे. इसके अलावा, सेंट्रल बैंक ने UPI लाइट वॉलेट की लिमिट को भी मौजूदा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है. इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने या बिल्कुल न होने की स्थिति में UPI लाइट वॉलेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. यानी अब बिना इंटरनेट या अन्य कनेक्टिविटी के 5000 रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है. 

7 अक्टूबर को हुई RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह बदलाव किए गए. ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने से अब कम वैल्यू वाले ट्रांजैक्शन को बिना किसी 2 फैक्टर वेरिफिकेशन के आसानी से और तेजी से किया जा सकेगा. यूजर्स अब 5000 रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे. इससे यूजर्स को ज्यादा सुविधा होगी.

क्या है UPI लाइट?

सितंबर 2022 में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और RBI ने मिलकर UPI लाइट को लॉन्च किया था. यह देश में कम वैल्यू वाले ट्रांजैक्शन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया UPI सिस्टम का एक्सटेंडेड वर्जन है. फिलहाल, इसके जरिए 500 रुपये तक का लेनदेन आसानी से किया जा सकता है. UPI लाइट अकाउंट में यूजर 2000 रुपये तक रख सकता है. RBI ने अब इन्हीं लिमिट को बढ़ाया है.

UPI लाइट का इस्तेमाल कैसे करें

 लेनदेन करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से ऐप के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने होंगे. इसके बाद, आप इस पैसे का इस्तेमाल करके वॉलेट में