सार
चौथी तिमाही में आईटी कंपनी टीसीएस का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 43,705 रुपए करोड़ था। यह पहली बार है जब टीसीएस का रेवेन्यू 50 हजार करोड़ रुपए के पार गया है। इसके अलावा, टीसीएस बोर्ड ने 22 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
बिजनेस डेस्क। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने सोमवार को वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इस तिमाही में कंपनी ने 9,926 करोड़ का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट गेन किया है, जो एक साल पहले 9,246 करोड़ रुपए था। इस अवधि में करीब 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। चौथी तिमाही में आईटी कंपनी टीसीएस का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 43,705 रुपए करोड़ था। इसका मतलब है कि इस दौरान रेवेन्यू में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। यह पहली बार है जब टीसीएस का रेवेन्यू 50 हजार करोड़ रुपए के पार गया है। इसके अलावा, टीसीएस बोर्ड ने 22 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
कंपनी के सीईओ ने क्या कहा
टीसीएस के एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2022 को एक मजबूत नोट पर बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा रेवेन्यू देखा है। राजेश गोपीनाथन ने कहा कि हमारे कस्टमर्स की वृद्धि और परिवर्तन यात्रा में बढ़ती भागीदारी और ऑल टाइम हाई ऑर्डर बुक निरंतर विकास के लिए एक मजबूत और टिकाऊ आधार प्रदान करती है। आंकड़ों की मानें तो चौथी तिमाही में ऑर्डर बुक 11.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 84 हजार करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2022 में 34.6 बिलियन डॉलर यानी 2.63 लाख करोड़ रुपए देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- TCS में फ्रेशर के तौर पर आए थे एन चंद्रशेखरन, दूसरी बार बने टाटा संस चेयरमैन, कुछ ऐसी है सफलता की कहानी
कैसा कंपनी का शेयर
सोमवार को एनएसई पर टीसीएस के शेयर 0.36 फीसदी बढ़कर 3,699 रुपए पर बंद हुए। जबकि आज कंपनी का शेयर 3,690 रुपए ओपन हुआ था। जो कारोबारी सत्र के दौरान 3712.25 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी गया। टीसीएस मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 13,68,27,910.29 करोड़ रुपए है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 10 फीसदी की गिरावट की तुलना में 2022 में टीसीएस का शेयर लगभग 3 फीसदी नीचे है।
यह भी पढ़ेंः- 18 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी टीसीएस, निवेशकों को हरेक शेयर पर मिलेगा 643 रुपए का प्रोफिट
तीन महीने में 35 हजार से ज्यादा को दी नौकरी
टीसीएस ने जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान एक तिमाही में अब तक के सबसे अधिक कर्मचारियों को जोड़ा, जिसमें कुल 35,209 कर्मचारी जोड़े गए, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 592,195 हो गई। आईटी प्रमुख ने कहा कि क्लाउड, साइबर सुरक्षा, उद्यम अनुप्रयोग सेवाओं और आईओटी और डिजिटल इंजीनियरिंग के नेतृत्व में विकास के साथ, सभी बाजारों, उद्योगों और सेवाओं में तिमाही के साथ-साथ पूरे वर्ष के दौरान मांग मजबूत बनी रही।