सार
कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपको एक साल की एफडी (FD Rates) पर 6 फीसदी का रिटर्न दे रहे हैं। वो भी तब जब आरबीआई (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और देश में कोरोना की थर्ड वेव की शुरूआत हो चुकी है।
बिजनेस डेस्क। हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंकों एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC Bank) ने एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rates) में बदलाव किया है। खासकर शॉर्ट टर्म एफडी ब्याज दरों (Short Term FD Rates) में इजाफा किया है। वहीं दूसरी ओर कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपको एक साल की एफडी (FD Rates) पर 6 फीसदी का रिटर्न दे रहे हैं। वो भी तब जब आरबीआई (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और देश में कोरोना की थर्ड वेव की शुरूआत हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वो कौन से प्राइवेट बैंक हैं जो 6 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं।
आरबीएल और इंडसइंड बैंक
देश के दो प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। दोनों बैंक एक साल की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। अगर किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो एक साल में वो बढ़कर 1.06 लाख रुपए हो जाती है। इंडसइंड बैंक में आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 10,000 रुपए है।
यस बैंक दे रहा है 5.75 फीसदी रिटर्न
वहीं दूसरी ओर यस बैंक तीसरा ऐसा बैंक जो एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। यस बैंक एक साल की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी राशि एक साल में बढ़कर 1.05 लाख रुपए हो गई होगी। यस बैंक में न्यूनतम निवेश राशि 10 हजार रुपए है।
यह भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी ने कारें हुई महंगी, कंपनी ने किया 4.3 फीसदी तक का इजाफा
डीसीबी बैंक दे रहा है साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा ब्याज
डीसीबी बैंक भी एक साल की एफडी पर साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार डीसीबी बैंक एक साल की एफडी पर 5.55 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर कोई निवेशक एक साल के लिए एक लाख रुपए का निवेश करता है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.05 लाख रुपए हो जाएगी। अगर आप निवेशक बैंक की एफडी पर निवेश करना चाहहते हैं तो 10 हजार रुपए से शुरूआज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- एसबीआई ने शॉर्ट टर्म एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए कितनी होगी कमाई
बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहे हैं। जबकि न्यूनतम निवेश राशि भी आम लोगों की पहुंच में हैं। बैंकों की वेबसाइट के अनुसार एक साल की एफडी पर दोनों बैंक 5.52 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। अगर दोनों बैंकों में एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो एक साल के बाद आपकी राशि 1.05 लाख रुपए हो जाएगी। बंधन बैंक में, आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि भी 1,000 रुपए है।