सार

अगर आप फार्मेसी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में जॉब की कभी कमी नहीं होने वाली है। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान में ही इस फील्ड में कई पद खाली हैं। दो साल पहले ही भारत में 10 लाख के करीब रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट थे।

करियर डेस्क : फार्मा सेक्टर में करियर (Career in Pharmacy) बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अवसरों की कमी नहीं है। भारत फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन की बात करें तो यह दुनिया में तीसरे स्थान पर है। देश में करीब 3,000 दवा कंपनियां हैं, जबकि साढ़े 10 हजार दवा उत्पादक यूनिट्स। इसी वजह से इस सेक्टर में जॉब की भरमार है और एक्सपर्ट युवाओं की हर वक्त जरूरत। आंकड़ों की बात करें तो दो साल पहले ही देश में 10 लाख के करीब ऐसे फार्मासिस्ट थे जो  रजिस्टर्ड थे। जबकि 40 लाख के करीब फार्मेसी थी। लेकिन बीते दो साल में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ा है। जितनी फॉर्मा कंपनियां देश के अंदर हैं, उसमें कई पदों पर तत्काल भर्ती की जरूरत है।

फार्मेसी में करियर बनाने की योग्यता
अगर आप या आपका कोई जानने वाला फार्मेसी में करियर बनाना चाहता है तो 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट होनी चाहिए। ऐसे छात्र आगे चलकर अपना फ्यूचर और करियर फार्मेसी सेक्टर में बना सकते हैं।

फार्मेसी में कोर्स
फार्मेसी में डिप्लोमा (D Pharma)-  दो साल का कोर्स होता है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharma)- चार साल यानी आठ सेमेस्टर का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है।
M Pharma- मास्टर लेवल पर आप फार्माकोग्नॉसी, फार्मासूटिकल इंजीनियरिंग, बायो केमिस्ट्री जैसे स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए नेशनल लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम जीपीएटी आयोजित की जाती है।
PhD- अगर आपको इस सेक्टर में रिसर्च करना है तो आप पीएचडी कर सकते हैं।

ये स्किल्स जरूरी 
लाइफ साइंस और फार्मेसी में दिलचस्पी
विश्लेषण की क्षमता बेहतर हो
अच्छी अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए

स्कोप
सरकारी क्षेत्र, रिसर्च संस्थान और विश्वविद्यालयों में मौका
दवाईयां, नई दवाओं के डेवलपमेंट, दवाईयों के फार्मुलेशन, उत्पादन, बिक्री और मार्कट की खोज जैसे लेवर पर काम

सैलरी
ट्रेनिंग के बाद फार्मासिस्ट को करीब 25 हजार रुपए प्रतिमाह
रिसर्च के फील्ड में करीब 40 हजार रुपए प्रतिमाह
उत्पादन इकाइयों में शानदार पैकेज पाने का अवसर होता है

इसे भी पढ़ें
MPhil या PhD.. करियर के लिए कौन-सा कोर्स बेहतर, जानें दोनों में मुख्य अंतर

हवा, समुद्र, बादल, बरसात, आंधी-तूफान में है दिलचस्पी, मौसम वैज्ञानिक बनकर करियर को दें नई दिशा