सार

IIT गुवाहाटी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। इसमें यह दुनियाभर में टॉप 100 में और भारत में दूसरे स्थान पर है। पिछले साल की तुलना में इंस्टीट्यूट को दो एक्स्ट्रा सब्जेक्ट में जगह मिली है। 6 प्रोग्राम की रैंक काफी बेहतर हुई है।

करियर डेस्क : IIT गुवाहाटी को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है। QS Ranking 2023 में इसे दुनिया के उन टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह दी गई है, जहां 14 सब्जेक्ट्स की सबसे अच्छी पढ़ाई होती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 54 सब्जेक्ट्स की पढ़ाई में दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की गई है। इसी में आईआईटी गुवाहाटी का भी नाम है।

IIT गुवाहाटी की रैंकिंग में सुधार

IIT गुवाहाटी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। इसमें यह दुनियाभर में टॉप 100 में 51वीं रैंक दी गई है। वहीं, भारत में दूसरा स्थान मिला है। पिछले साल की तुलना में इंस्टीट्यूट को दो एक्स्ट्रा सब्जेक्ट में जगह मिली है। 6 प्रोग्राम की रैंक काफी बेहतर हुई है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी गुवाहाटी की रैंकिंग को लेकर इंस्टीट्यूट के एक्टिंग डायरेक्टर प्रोफेसर परमेश्वर के अय्य ने कहा कि आईआईटी गुवाहाटी क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, रिचर्स और डेवलेपमेंट के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। यह सभी फैकेल्टी और स्टूडेंट्स के प्रयासों से संभव हो पाया है।

भारत का एजुकेशन सिस्टम मजबूत

टॉप-100 प्रोग्राम्स के आधार पर दुनिया में भारत को 21वीं रैंक मिली है। यहां का हायर एजुकेशन सिस्टम काफी मजबूत है। 54 सब्जेक्ट्स की लिस्ट में जो रैंक दिए गए हैं, उनमें भारत 12वें पोजिशन पर है। जहां का प्रतिनिधित्व काफी अच्छा है। वहीं, अधिकतर सब्जेक्ट्स में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में IIT गुवाहाटी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है और संस्थान को 222 रैंक पर रखा गया है।

इस साल रैंकिंग में 3 नए सब्जेक्ट्स

इस साल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में तीन नए सब्जेक्ट्स को शामिल किया है। डेटा साइंस, मार्केटिंग और हिस्ट्री ऑफ आर्ट को भी इसमें जगह दी गी है। बता दें कि इस रैंकिंग के लिए पांच प्रमुख मैट्रिक्स का उपयोग किया गया है। क्यूएस के सर्वे में 150,000 एकेडमिक्स और 99,000 एम्प्लॉयर्स के रिएक्शन को जगह दी गई है।

IIT गुवाहाटी का स्कोर

इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क (IRN) से जो पाया गया हैस उसके मुताबिक, IIT गुवाहाटी का इंजीनियरिंग-मैकेनिकल, एयरोनॉटिक्स और मैनुफैक्चरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसमें इंस्टीट्यूट ने 65.9 का स्कोर किया है। एम्प्लॉयर रेप्युटेशन में IIT गुवाहाटी ने मैथ्स में बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 67.5 स्कोर किया है। साइटेशन पर पेपर, क्यूएस' रिसर्च क्वालिटी के माप में आईआईटी गुवाहाटी ने Environmental Science में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.6 स्कोर किया है। वहीं, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 78.7 स्कोर, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन सिस्टम में 53.7 स्कोर मिला है।

इसे भी पढ़ें

प्राउड मोमेंट : दुनिया के टॉप 100 कोर्स में भारत के 44, मैथ्स में IIT बॉम्बे, कंप्यूटर साइंस में आईआईटी खड़गपुर BEST

 

भारत में 50 हजार जॉब्स देगी iPhone बनाने वाली Foxconn, बेंगलुरु में बनेगा 8,000 करोड़ का नया प्लांट