सार

यूपी बीएड जेईई 2021 (UP BEd Joint Entrance Exam 2021)  परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 18 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जाकर फॉर्म भरें।

करियर डेस्क.  UP BEd Joint Entrance Exam 2021: उत्तर प्रदेश के सरकारी और गैर- सरकारी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 18 फरवरी से कैंडिडेट्स यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE) के लिए ऑनलाइन आवेन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है।

यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए जल्द अप्लाई कर कर दें। अप्लाई करने लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर फॉर्म भरें। याद रखें, 15 मार्च तक ही आवेदन कर सकते हैं।  

इसके अलावा कैंडिडेट्स विलंब शुल्क (Late Payment) के साथ 22 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।

UP बीएड के लिए योग्यता

यूपी बीएड 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से विज्ञान (Scienece) / सामाजिक विज्ञान (Social Science) / मानविकी वर्ग (Humanities) में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ यूजी या पीजी डिग्री (Post Graduate) होल्डर होना चाहिए। वहीं, बीई (BE) या बीटेक (Btech) में मैथ्स और साइंस में विशेषज्ञता वाले स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ जी या पीजी पास होना चाहिए।

यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना है।

  1. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगी।
  2. विलंब शुल्क के साथ कैंडिडेट्स अपने आवेदन 22 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।
  3. परीक्षा का आयोजन 19 मई 2021 को किया जाना है।
  4. एडमिट कार्ड 10 मई को जारी किया जायेगा, जबकि नतीजे की घोषणा 20 से 25 जून के मध्य की जायेगी।
  5. UP के जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
  6. यूपी के एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 750 रूपये शुल्क देने होंगे।
  7. जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के लिए विलंब शुल्क 1000 रुपये है।
  8. यूपी के एससी एवं एसटी उम्मीदवारो के लिए विलंब शुल्क 500 रुपये निर्धारित है।
  9. कैंडिडेट्स न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
  10. ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से होगी।
  11. नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।