सार
सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट सेक्रेटरी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि मंच बुजुर्गों को काम के अवसर देने के लिए कई संस्थाओं को एक साथ लेकर आएगा।
नई दिल्ली. रिटायर्मेंट के बाद भी अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से शानदार मौका है। सीनियर सिटीजन 1 अक्टूबर से सरकारी पोर्टल के जरिए नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice & Empowerment) ने अपनी तरह की ये पहली पहल की है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJ&E) सीनियर एबल सिटिजन फॉर री-एम्प्लॉयमेंट इन डिग्निटी (SACRED) 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को नौकरी खोजने में मदद करेगा। लेकिन ये सब सिर्फ वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए होगा।
कई कंपनियों को लिखा है पत्र
सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट सेक्रेटरी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि मंच बुजुर्गों को काम के अवसर देने के लिए कई संस्थाओं को एक साथ लेकर आएगा। मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI), और एसोसिएशन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) जैसे विभिन्न उद्योगों को रोजगार के लिए लेटर लिखा है।
सीनियर सिटीजन की भर्ती कैसे होगी?
60 साल से अधिक उम्र के लोग अपने अनुभव, एजुकेशन, कौशल और रुचि के आधार पर सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदकों अपनी सीनियर्टी के साथ नौकरी या प्रोजेक्ट पोस्ट कर सकते हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पोर्टल नौकरियों की गारंटी नहीं देता बल्कि नौकरी करने वालों और नौकरी देने वालों को एक मंच पर लाएगा। पोर्टल के जरिए फ्रीलांस और प्रो-फ्री वर्क मॉडल की भी परमीशन दी जाएगी। इसके जरिए सीनियर सिटीजन को नए कामों की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
इंटर मिनिस्टेरिल कमेटी ने फैसला किया कि सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त कर्मियों, भारतीय रिजर्व बैंक, राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नौकरियों के लिए रखा जा सकता है।